tata group company benares hotels ltd announced dividend check all details here टाटा की इस कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर तगड़ा फायदा, Share-market Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारtata group company benares hotels ltd announced dividend check all details here

टाटा की इस कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर तगड़ा फायदा

  • टाटा ग्रुप की कंपनी बनारस होटल्स लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 250 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। टाटा की इस कंपनी की तरफ से यह ऐलान शुक्रवार को किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 09:27 AM
share Share
Follow Us on
टाटा की इस कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर तगड़ा फायदा

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी बनारस होटल्स लिमिटेड (Benares Hotels Ltd) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर पर 250 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के इतिहास में पहली बार है कि कंपनी एक शेयर पर इतना डिविडेंड देने जा रही है। शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को कंपनी की तरफ से डिविडेंड की जानकारी शेयर बाजारों से साझा की गई थी।

1 शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 250 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 25 रुपये का फायदा होगा। कंपनी ने पिछले साल एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया था।

बनारस होटल्स लिमिटेड ने डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें, कंपनी ने अबतक 17 बार डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया है। आखिरी बार कंपनी ने एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

Trendlyne के डाटा के अनुसार बनारस होटल्स लिमिटेड के शेयरों का भाव पिछले एक साल के दौरान 140 प्रतिशत बढ़ा है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 41 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 8961.95 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। कंपनी का 52 वीक हाई 10,051 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3415 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।