ठंडे मार्केट में भी गर्मी दिखा रहे एसी बनाने वाली कंपनियों के शेयर
- AC Stocks: आज गिरावट भरे बाजार में भी टाटा की कंपनी वोल्टास के शेयर 2.66 पर्सेंट चढ़ चुके हैं। दूसरी ओर ब्लू स्टार में भी 1.62 पर्सेंट की तेजी है। जॉनसन कंट्रोल भी हरे निशान पर है।

AC Stocks: इस मार्च में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका के चलते एसी बनाने वाली कंपनियों के शेयर के भाव उबलने लगे हैं। आज गिरावट भरे बाजार में भी टाटा की कंपनी वोल्टास के शेयर 2.66 पर्सेंट चढ़ चुके हैं। दूसरी ओर ब्लू स्टार में भी 1.62 पर्सेंट की तेजी है। जॉनसन कंट्रोल भी हरे निशान पर है।
Voltas: वोल्टॉस के शेयर आज 1347.15 रुपये पर ओपन हुए और 1336.10 रुपये के दिन के निचले स्तर तक फिसलने के बाद छलांग लगाते हुए 1373 रुपये के लेवल का टच कर गए। 5 सत्रों में यह 4.60 पर्सेंट चढ़ चुका है और पिछले एक महीने में सवा चार फिसद टूटा है। यह स्टॉक भी छह महीने में 26 पर्सेंट लुढ़का है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1944.90 रुपये और लो 1023.95 रुपये है।
Blue Star: एसी बनाने वाला दूसरा बड़ा ब्रांड ब्लू स्टार के शेयर भी आज ठंडे बाजार में भी गरम हैं। आज ब्लू स्टार के शेयरों में गर्मी है। 1937.40 रुपये पर खुलने के बाद ये दिन के हाई 1975 रुपये तक पहुंच गए। हालांकि, एक समय 1909.55 रुपये के दिन के निचले स्तर को टच करने को भी मजबूर हुए। सुबह सवा 11 बजे के करीब ब्लू स्टार के शेयर 2.78 पर्सेंट की तेजी के साथ 1971 रुपये पर थे। इसका 52 हफ्ते का ळज्ञर्ठ 2417 और लो 1222.40 रुपये है।
जॉनसन कंट्रोल इंडिया: अगर एसी उद्योग से जुड़े एक अन्य स्टॉक जॉनसन कंट्रोल इंडिया की बात करें तो आज यह बढ़त के साथ 1630 रुपये पर खुला और 1654.85 रुपये के डे हाई पर पहुंच गया। बाद में 1617.05 रुपये तक फिसल गया और दोपहर 12 बजे के करीब 0.53 पर्सेंट ऊपर 1631.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का हाई 2620.10 रुपये और लो 951.35 रुपये है।
जॉनसन कंट्रोल इंडिया पिछले 5 दिनों में महज 0.07 पर्सेंट चढ़ा है। जबकि, पिछले एक महीने में 4.19 पर्सेंट गिरा है। अगर पिछले छह महीने के इसके प्रदर्शन को देखें तो इसने करीब 25 पर्सेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है।
अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया: हालांकि, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड के शेयर दो पर्सेंट से अधिक टूटकर 5504 रुपये आसपास ट्रेड कर रहे थे। आज 5630 रुपये पर खुले और देखते ही देखते 5810 रुपये के इंट्राडे हाई के बाद फिसल गए। इसका 52 हफ्ते का हाई 8177 रुपये और लो 2992.50 रुपये है। पांच सत्रों में यह करीब 8 फीसद टूटा है। एक महीने में इसने 15 पर्सेंट से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले छह महीने में 23 फीसद से अधिक चढ़ा है। इस साल अबतक 28 फीसद से अधिक टूटा है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)