SIS share buyback plan announced today on board meetign stock price 330 rupees चौथी बार अपने ही शेयर को वापस खरीदेगी यह कंपनी, ₹330 पर शेयर, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SIS share buyback plan announced today on board meetign stock price 330 rupees

चौथी बार अपने ही शेयर को वापस खरीदेगी यह कंपनी, ₹330 पर शेयर, आपका है दांव?

  • Share buyback- कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 25 मार्च, 2025 को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और यदि उचित समझा जाएगा, तो उसे मंजूरी दी जाएगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
चौथी बार अपने ही शेयर को वापस खरीदेगी यह कंपनी, ₹330 पर शेयर, आपका है दांव?

Share buyback: शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 25 मार्च को होने वाली बोर्ड मीटिंग से पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में स्मॉल-कैप स्टॉक SIS में 1.15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सुबह 9:30 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर SIS का शेयर ₹330.05 पर कारोबार कर रहा था।

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 25 मार्च, 2025 को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और यदि उचित समझा जाएगा, तो उसे मंजूरी दी जाएगी।" यह पिछले चार सालों में SIS द्वारा किया गया चौथा इक्विटी शेयर बायबैक है। कंपनी ने पहले टेंडर ऑफर पद्धति के जरिए से 2021, 2022 और 2023 में बायबैक किया था। बता दें कि स्मॉल-कैप कंपनी ने अपने पिछले तीनों बायबैक ₹550 प्रति शेयर की समान कीमत पर किए हैं। टेंडर ऑफर रूट में कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों से पूर्व-निर्धारित कीमत पर शेयर पुनर्खरीद करती है, जो आम तौर पर मौजूदा बाजार मूल्य से अधिक होती है।

ये भी पढ़ें:मधुसूदन केला ने इस कंपनी के खरीद डाले 9.51 लाख शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:हर शेयर पर ₹5 डिविडेंड देने का ऐलान, खरीदने की मची लूट, 13% चढ़ गया भाव

शेयरों के हाल

2020 में, SIS ने ₹10 अंकित मूल्य वाले एक इक्विटी शेयर को ₹5 अंकित मूल्य वाले दो इक्विटी शेयरों में विभाजित किया। इसके अलावा 2018 से, कंपनी ने लाभांश के रूप में ₹9 प्रति शेयर वितरित किए हैं। बता दें कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ₹102.1 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹36.9 करोड़ से 176.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। तिमाही के लिए लाभ मार्जिन बढ़कर 3 प्रतिशत हो गया, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में यह 1.2 प्रतिशत था। कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 9.4 प्रतिशत बढ़कर ₹3,362.5 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹3,073.6 करोड़ था। EBITDA में साल-दर-साल 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह ₹156.8 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹151.4 करोड़ था। हालांकि, EBITDA मार्जिन में 20 आधार अंकों की मामूली गिरावट आई, जो 4.9 प्रतिशत से घटकर 4.7 प्रतिशत पर आ गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।