Matrimony com declared 5 rupees per share dividend stock price surges 13 percent हर शेयर पर ₹5 डिविडेंड देने का ऐलान, खरीदने की मची लूट, 13% चढ़ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Matrimony com declared 5 rupees per share dividend stock price surges 13 percent

हर शेयर पर ₹5 डिविडेंड देने का ऐलान, खरीदने की मची लूट, 13% चढ़ गया भाव

  • Stock dividend- कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 13% तक चढ़कर 598.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 532.40 रुपये है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने कल के कारोबार में बाजार बंद होने के बाद ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर ₹5 डिविडेंड देने का ऐलान,  खरीदने की मची लूट, 13% चढ़ गया भाव

Matrimony.com share: डिविडेंड स्टॉक मैट्रिमोनी डॉट कॉम मंगलवार, 25 मार्च को सुर्खियों में है। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 13% तक चढ़कर 598.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 532.40 रुपये है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने कल के कारोबार में बाजार बंद होने के बाद ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की।

क्या है डिटेल

मैचमेकिंग सेवाएं प्रदान करने वाले ऑनलाइन कंपनी ने कल देर रात एक फाइलिंग में कहा कि 24 मार्च को अपनी बैठक में निदेशक मंडल ने कंपनी के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ₹5/- प्रति शेयर (100%) के विशेष डिविडेंड (अंतरिम) की घोषणा को मंजूरी दे दी। इसके अलावा, मैरिटमोनी डॉट कॉम के बोर्ड ने डिविडेंड के भुगतान के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के उद्देश्य से 28 मार्च को रिकॉर्ड डेट के रूप में भी तय किया है, जिसका भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:71% तक टूट जाएगा डिफेंस का यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, आपका है दांव?

शेयर की कीमत पर असर

कंपनी द्वारा लाभांश की घोषणा के बाद, मंगलवार के कारोबारी सत्र में मैट्रिमोनी.कॉम के शेयर की कीमत में 13% तक उछाल देखा गया। हालांकि, आज की बढ़त के बावजूद, मैट्रिमोनी.कॉम के शेयर की कीमत में इस साल अब तक 19% की गिरावट आई है, जबकि पिछले छह महीनों में शेयर की कीमत में 29% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 6% की बढ़त हासिल की है। बता दें कि दिसंबर तिमाही में, कंपनी ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर 5% की अच्छी राजस्व वृद्धि देखी, जो ₹111.4 करोड़ थी, जबकि कर के बाद इसका लाभ 10.2% बढ़कर ₹9.97 करोड़ हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।