This defence stock may down 71 percent do you have target price 515 rupees 71% तक टूट जाएगा डिफेंस का यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This defence stock may down 71 percent do you have target price 515 rupees

71% तक टूट जाएगा डिफेंस का यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, आपका है दांव?

  • Stock price may fall: कंपनी के शेयर आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़कर 1790 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 1704.70 रुपये था। दरअसल, कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक कॉन्ट्रैक्ट है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
71% तक टूट जाएगा डिफेंस का यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, आपका है दांव?

Garden Reach Shipbuilders shares: डिफेंस सेक्टर की पब्लिक क्षेत्र की कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़कर 1790 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 1704.70 रुपये था। दरअसल, कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक कॉन्ट्रैक्ट है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने जर्मन कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है।

ब्रोकरेज को 71% गिरावट की उम्मीद

कंपनी के शेयरों में तेजी के बावजूद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों पर मंदी की स्थिति में है और स्टॉक पर ₹515 का टारगेट प्राइस दिया है। यह आज के प्राइस से 71% की संभावित गिरावट को दर्शाता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पिछले साल जून में जीआरएसई के सहकर्मी मझगांव डॉक पर एक समान नोट जारी किया था। बता दें कि साल भर में यह शेयर 120% तक चढ़ गया है। पिछले पांच दिन में इसमें 25% और महीनेभर में 30% तक की तेजी देखी गई है।

ये भी पढ़ें:38 पैसे का बढ़कर ₹63 पर आया, अब विदेशी निवेशकों ने खरीदे 29 लाख शेयर
ये भी पढ़ें:अडानी ने बनाई एक और नई कंपनी, जानिए क्या होगा कारोबार

क्या है डिटेल

कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि उसने सातवें और आठवें 7,500 डीडब्ल्यूटी मल्टी पर्पज जहाजों (एमपीवी) के निर्माण और डिलीवरी के लिए जर्मनी स्थित कार्स्टन रेहडर शिफ्समाकलर और रीडेरी जीएमबीएच एंड कंपनी केजी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। कॉन्ट्रैक्ट को 24 मार्च, 2025 को जर्मनी के हैम्बर्ग में औपचारिक रूप दिया गया। यह समझौता चार अतिरिक्त एमपीवी की खरीद के लिए दोनों पक्षों के बीच 'विकल्प समझौते' के बाद हुआ है, जिससे जीआरएसई का कुल ऑर्डर आठ जहाजों तक पहुंच गया है। कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू लगभग 108 मिलियन डॉलर बना हुआ है, जिसमें वित्तीय शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रत्येक जहाज में बल्क, सामान्य और प्रोजेक्ट कार्गो को रखने के लिए एक सिंगल कार्गो होल्ड होगा, और कंटेनरों को हैच कवर पर ले जाया जाएगा। इन जहाजों को विशेष रूप से डेक पर कई बड़े पवनचक्की ब्लेड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।