Standard Glass Lining IPO going to open from 6 jan GMP signals good listing खुलने से पहले मजबूत लिस्टिंग के मिल रहे हैं संकेत, कल से ओपन हो रहा IPO, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Standard Glass Lining IPO going to open from 6 jan GMP signals good listing

खुलने से पहले मजबूत लिस्टिंग के मिल रहे हैं संकेत, कल से ओपन हो रहा IPO

  • Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ कल खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये है। यह इश्यू 6 जनवरी से खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 8 जनवरी तक खुला रहेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
खुलने से पहले मजबूत लिस्टिंग के मिल रहे हैं संकेत, कल से ओपन हो रहा IPO

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ कल खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये है। यह इश्यू 6 जनवरी से खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 8 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.50 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 1.43 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किया जाएगा। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में मजूबती के साथ प्रदर्शन कर रहा है।

स्टैंडर्ड ग्लाइस लाइनिंग का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 107 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपये का दांव लगाना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी और लिस्टिंज 13 जनवरी को प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:NTPC Green Energy की यूनिट के हाथ लगा 1000 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन

इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आज 97 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। जोकि मजबूत लिस्टिंग की ओर संकेत दे रहा है। अगर यही हाल रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 69 प्रतिशत के प्रीमियम पर हो सकती है। मौजूदा समय में कंपनी का आईपीओ सबसे अधिक जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, 1 तारीख को ग्रे मार्केट में आईपीओ 83 रुपये के प्रीमियम पर था। तब से अबतक 14 रुपये प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिला है।

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 123 करोड़ रुपये

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग ने एंकर निवेशकों से 123.02 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 3 जनवरी को खुला था। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का ही।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग फार्मा सेक्टर और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।