₹117 से टूटकर ₹36 पर आ गया यह शेयर, 1 महीने में ही 70% तक का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप
- Stock Crash: शेयर बाजार इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। आज मंगलवार को लगातार तीसरे दिन इसमें गिरावट रही और मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 96 अंक की गिरावट के साथ 73,000 के नीचे बंद हुआ।

Stock Crash: शेयर बाजार इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। आज मंगलवार को लगातार तीसरे दिन इसमें गिरावट रही और मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 96 अंक की गिरावट के साथ 73,000 के नीचे बंद हुआ। प्राइस वार को लेकर चिंता गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। इस बीच कई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। इनमें से एक है- सुरतवाला बिजनेस ग्रुप का शेयर (Suratwwala Business Group share)। महीनेभर में कंपनी के शेयर 70% तक टूट गए। इस दौरान इसकी कीमत 117 रुपये से वर्तमान प्राइस तक आ गई।
महीनेभर में 70% तक टूट गए शेयर
मूविंग एवरेज के संदर्भ में, सूरतवला बिजनेस ग्रुप वर्तमान में अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से नीचे कारोबार कर रहा है, जो लंबे समय से खराब प्रदर्शन को दर्शाता है। सुरतवाला बिजनेस ग्रुप के शेयर इस साल अब तक दो महीने में ही करीबन 75% तक टूट गए। कंपनी के शेयर की कीमत 1 जनवरी को करीबन 131 रुपये पर थी। आज 4 मार्च को यह शेयर 36.02 रुपये पर आ गया। यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस है। आज कंपनी के शेयर में 5% की गिरावट दर्ज की गई है।
पांच दिन में इसमें 14% से अधिक की गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 143.05 रुपये है। इसका मार्केट कैप 624.65 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
सूरतवाला बिजनेस ग्रुप लिमिटेड एक भारत-आधारित रियल एस्टेट विकास और निर्माण कंपनी है। इसका फोकस आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के विकास पर है। कंपनी बिल्डरों, डेवलपर्स और प्रमोटरों के कारोबार को आगे बढ़ाने में सक्रिय है।