Suzlon Energy Share down huge today price below 50 rupees but still investors favourits ₹50 के नीचे आ गया यह एनर्जी शेयर, गिर रहा भाव, बावजूद निवेशकों का बना हुआ है फेवरेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Share down huge today price below 50 rupees but still investors favourits

₹50 के नीचे आ गया यह एनर्जी शेयर, गिर रहा भाव, बावजूद निवेशकों का बना हुआ है फेवरेट

  • Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर सोमवार, 27 जनवरी को 4.9% से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयर 49.94 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। इससे उनका घाटा लगातार पांचवें दिन बढ़ गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
₹50 के नीचे आ गया यह एनर्जी शेयर, गिर रहा भाव, बावजूद निवेशकों का बना हुआ है फेवरेट

Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर सोमवार, 27 जनवरी को 4.9% से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयर 49.94 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। इससे उनका घाटा लगातार पांचवें दिन बढ़ गया है। पांच दिन में यह शेयर 15% तक गिर गया था। आज की गिरावट के साथ, सुजलॉन के शेयर जून 2024 के बाद पहली बार इंट्राडे में ₹50 प्रति शेयर के नीचे गिर गए थे। सोमवार की गिरावट का मतलब यह भी है कि स्टॉक अब ₹86 के अपने उच्चतम स्तर से 42% तक नीचे आ गया है।

निवेशकों का बढ़ा है भरोसा

शेयर की कीमत में गिरावट के बावजूद खुदरा निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बरकरार है। दिसंबर तिमाही के अंत में रिटेल शेयरधारक या ₹2 लाख तक की रजिस्टर्ड शेयर पूंजी वाले 54.1 लाख थे, जो सितंबर तिमाही के 49.38 लाख के आंकड़े से लगभग 5 लाख अधिक है। प्रतिशत के संदर्भ में, रिटेल निवेशकों के पास अब सुजलॉन एनर्जी में 24.49% हिस्सेदारी है, जबकि सितंबर तिमाही के अंत में उनके पास 23.55% हिस्सेदारी थी। सुजलॉन एनर्जी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी दिसंबर में 4.44% पर स्थिर रही, जो पिछली तिमाही में 4.14% थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी अब 22.88% है, जो सितंबर तिमाही के अंत में उनकी 23.72% से थोड़ी कम है। सुजलॉन में प्रमोटर की हिस्सेदारी 13.25% बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:बजट से पहले शेयर बाजार में कोहराम, एक ही दिन में निवेशकों के डूबे ₹10 लाख करोड़

एनलिस्ट की राय

सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज करने वाले छह एनालिस्ट में से चार ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि अन्य दो ने 'सेल' की रेटिंग दी है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर फिलहाल 4.8% गिरकर ₹50 पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह कंपनी ने टोरेंट पावर के साथ अपनी साझेदारी के तहत 486 मेगावाट का ऑर्डर हासिल करने का ऐलान किया था। यह इस सहयोग के तहत उसे मिला पांचवां ऐसा ऑर्डर था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।