Suzlon Energy share jumps today after this news came Suzlon Energy को लेकर आई गुड न्यूज, बच गए 97 करोड़ रुपये, शेयरों में तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy share jumps today after this news came

Suzlon Energy को लेकर आई गुड न्यूज, बच गए 97 करोड़ रुपये, शेयरों में तेजी

  • Suzlon Energy Share: बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 61.49 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद 62.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बाजार बंद होने के समय पर सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 1.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 62.23 रुपये के लेवल पर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 84,927 करोड़ रुपये है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on
Suzlon Energy को लेकर आई गुड न्यूज, बच गए 97 करोड़ रुपये, शेयरों में तेजी

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को लेकर एक अच्छी खबर आई है। कंपनी ने मंगलवार यानी 31 दिसंबर 2024 को दी जानकारी में कहा है कि उनके ऊपर लगाए पेनाल्टी को निरस्त कर दिया गया है। कंपनी के ऊपर वित्त वर्ष 2016 के लिए 97.59 करोड़ रुपये की टैक्स पेनाल्टी लगाई गई थी। लेकिन इनकम टैक्स एपिलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) ने कंपनी के पक्ष में यह फैसला दिया। जिसके बाद इसे निरस्त किया गया। इस खबर का असर साल के आखिरी कारोबारी दिन को कंपनी के शेयरों में देखने को मिला। बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 61.49 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद 62.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बाजार बंद होने के समय पर सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का भाव 1.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 62.23 रुपये के लेवल पर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 84,927 करोड़ रुपये है। बता दें, इस फैसले की वजह से सुजलॉन एनर्जी को 173 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड होगा। कंपनी ITAT के फैसले के बाद यह जानकारी साझा किया था।

ये भी पढ़ें:Pepsi के लिए बॉटलिंग करती है कंपनी, लिस्टिंग के बाद से ही दे रही मोटा रिटर्न

इसी साल लगी थी पेनाल्टी

सुजलॉन एनर्जी ने बताया था कि इसी साल मार्च (2024) में कंपनी के ऊपर पेनाल्टी लगी थी। जिसके बाद कंपनी ने ITAT में अपील दाखिल किया था। जिसके फैसले कंपनी ने कंपनी को बड़ी राहत दी है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में भले 22 प्रतिशत की गिरावट आई हो। इसके बाद भी सुजलॉन एनर्जी के शेयर 1 साल में 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहे हैं। कंपनी का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो लेवल 35.49 रुपये प्रति शेयर है। बीएसई के डाटा के अनुसार सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में बीते 5 साल के दौरान 3500 प्रतिशत देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।