Dividend Stock: टाटा का यह दिग्गज स्टॉक दे रहा है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज
- TCS: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बार एक शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट आज यानी 18 अक्टूबर है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर आज नजर रखनी होगी।

TCS Dividend Record Date: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) शेयर बाजारों में 18 अक्टूबर 2024 यानी आज एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही है। कंपनी ने एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अबतक 70 से अधिक का बार निवेशकों को डिविडेंड दिया है। बता दें, कंपनी ने 2 बार बोनस शेयर भी निवेशकों को दिया है।
टीसीएस ने आज तय किया है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। यानी आज जिनका नाम भी कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें कंपनी 5 नवंबर को हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देगी।
कंपनी की तिमाही नतीजे रहे थे कमजोर
सितंबर तिमाही के दौरान टीसीएस का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा था। तिमाही दर तिमाही के आधार पर देखें तो नेट प्रॉफिट में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। दूसरे क्वार्टर में इस आईटी कंपनी को 11909 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। रेवन्यू (ऑपरेशन्स) इस दौरान 64,259 करोड़ रुपये रहा है।
ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस
टीसीएस के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टारगेट प्राइस को घटा दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 5250 रुपये से टारगेट प्राइस को घटाकर 5100 रुपये कर दिया है। बता दें, गुरुवार को बाजार बंद होने के समय पर टीसीएस के शेयरों का भाव 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 4106.20 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का 52 वीक हाई 4,585.90 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 3,313 रुपये है।
बीते एक साल के दौरान Tata Consultancy Services के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)