एक ऐलान और तूफान बना टाटा का यह शेयर, विजय केडिया के पास भी हैं 23 लाख शेयर
- Tejas Networks Share: टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में मंगलवार, 1 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 7.3% चढ़कर 815.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।

Tejas Networks Share: टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में मंगलवार, 1 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 7.3% चढ़कर 815.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में यह उछाल तब आया जब कंपनी ने कहा कि उसे टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत सरकार से 189 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं।
क्या है डिटेल
एक्सचेंज फाइलिंग में तेजस नेटवर्क्स ने कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि तेजस नेटवर्क्स को 29 मार्च, 2025 को दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, नई दिल्ली से 189.1657 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई।" तेजस नेटवर्क्स ने एक बयान में बताया कि प्राप्त राशि पहली किश्त है, जो वित्त वर्ष 2024-2025 की पहली दो तिमाहियों के लिए प्रोत्साहन का 85 प्रतिशत है, और बाकी राशि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना दिशानिर्देशों के अनुसार बाद में जारी किए जाने की उम्मीद है।
टाटा की है कंपनी
बता दें कि तेजस नेटवर्क्स टाटा समूह की कंपनी है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है, जो उन्नत दूरसंचार उपकरणों का डिजाइन, निर्माण और बिक्री करती है। कंपनी का मार्केट कैप 13,967 करोड़ रुपये है। कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की भी बड़ी हिस्सेदारी है। विजय केडिया के पास कंपनी के 23,00,000 शेयर हैं। यह 1.31 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।