Atul auto share surges 16 percent today vijay kedia earn 41 crore rupees in a day विजय केडिया ने इस शेयर से एक झटके में कमा लिए ₹41 करोड़, क्रैश बाजार में तूफान बना शेयर, 16% उछला भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Atul auto share surges 16 percent today vijay kedia earn 41 crore rupees in a day

विजय केडिया ने इस शेयर से एक झटके में कमा लिए ₹41 करोड़, क्रैश बाजार में तूफान बना शेयर, 16% उछला भाव

  • आज एक ही दिन में विजय केडिया को करीब 41 करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया। बता दें कि पिछले तीन महीनों में 14.77% की गिरावट के बावजूद, पिछले तीन सालों में स्टॉक में 190.95% की वृद्धि हुई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया ने इस शेयर से एक झटके में कमा लिए ₹41 करोड़, क्रैश बाजार में तूफान बना शेयर, 16% उछला भाव

Vijay Kedia Portfolio Stock: टू और थ्री व्हीलर सेगमेंट की छोटी कंपनी अतुल ऑटो के शेयर (Atul Auto Share) आज 1 अप्रैल को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच कंपनी के शेयर में आज 16% तक की तेजी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 511.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले इसका पिछला बंद प्राइस 441.40 रुपये था। बता दें कि आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1200 अंक से अधिक और निफ्टी 300 अंकों से अधिक टूट गए थे।

शेयरों में तेजी की वजह

अतुल ऑटो के शेयर में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने मार्च में घरेलू बिक्री में 17.5% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो इंटरनल कम्बस्चन इंजन (आईसी) थ्री व्हीलर्स की मजबूत मांग के कारण संभव हुई है।कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, अतुल ऑटो ने मार्च 2025 में घरेलू बाजार में 3,391 तिपहिया वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले यह संख्या 2,886 इकाई थी। इस वृद्धि का नेतृत्व आईसी इंजन थ्री-व्हीलर की बिक्री में 34.26% की वृद्धि ने किया, जो मार्च 2024 में 2,017 से बढ़कर 2,708 इकाई हो गई। हालांकि, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L3) की बिक्री साल-दर-साल 42.94% घटकर 473 इकाई रह गई, जबकि इलेक्ट्रिक L5 की बिक्री 425% बढ़कर 210 इकाई हो गई। निर्यात सहित, कुल बिक्री 3,693 इकाई रही, जो मार्च 2024 की तुलना में 18.06% की वृद्धि दर्शाती है। पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, निर्यात सहित अतुल ऑटो की कुल बिक्री 34,012 इकाई तक पहुंच गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 30.62% की वृद्धि दर्शाती है।

ये भी पढ़ें:भूचाल के बीच रॉकेट बन गया टाटा का यह शेयर, 6% तक चढ़ गया भाव, ₹7000 जाएगा भाव!
ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना यह पेनी स्टॉक, 10% चढ़ा भाव, ₹6 पर आ गया शेयर

विजय केडिया की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी

कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की भी बड़ी हिस्सेदारी है। केडिया के पास कंपनी के 50,50,505 शेयर हैं। यह 18.20 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके अलावा, केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विजय केडिया के पास 7,51,512 शेयर यानी 2.71 फीसदी स्टेक है। यानी कुल मिलाकर केडिया के पास कंपनी के 5,802,017 शेयर हैं। इसका मतलब है आज एक ही दिन में विजय केडिया को करीब 41 करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया। बता दें कि पिछले तीन महीनों में 14.77% की गिरावट के बावजूद, पिछले तीन सालों में स्टॉक में 190.95% की वृद्धि हुई है। पिछले सप्ताह में, अतुल ऑटो के स्टॉक में 6.31% की वृद्धि हुई है, जो सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन है, जिसमें इसी अवधि में 2.28% की गिरावट आई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।