Thieves Break into Shops in Chetganj Steal Thousands of Rupees दो गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsThieves Break into Shops in Chetganj Steal Thousands of Rupees

दो गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

Mirzapur News - चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से दो गुमटी का

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 11 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
दो गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से दो गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए का माल पार कर दिया है। क्षेत्र के विष्णुपट्टी गांव निवासी बबलू यादव की घर से 100 मीटर दूर गुमटी है। गुमटी में किराना की दुकान खोल रखी है। प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए। गुरूवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा था। अन्दर गल्ले में रखा 25000 रुपए नगद गायब थे।

बबलू यादव ने घटना की सूचना पीआरवी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। वहीं दूसरी घटना श्रीपट्टी गांव की है। मयंक मिश्रा की गुमटी है। रात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखा गैस सिलेंडर व चूल्हा पार कर दिया। बबलू यादव ने पुलिस चौकी चेतगंज में तहरीर देकर चोरी हुए रुपए सहित सामान बरामद कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।