Indian Farmer Union Swaraj Protests Against Police Action Demands Investigation पुलिस कार्यप्रणाली के विरोध में भाकियू स्वराज ने किया प्रदर्शन, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsIndian Farmer Union Swaraj Protests Against Police Action Demands Investigation

पुलिस कार्यप्रणाली के विरोध में भाकियू स्वराज ने किया प्रदर्शन

Agra News - भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई। भाकियू स्वराज ने पुलिस की कार्य प्रणाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 11 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस कार्यप्रणाली के विरोध में भाकियू स्वराज ने किया प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान तहसील पहुंचकर पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में जनपद के पुलिस अधिकारियों पर विभिन्न आरोप लगाए हैं और जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस कार्य प्रणाली से असंतुष्ट भाकियू स्वराज के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सड़क पर मार्च कर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद सदर तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि जनपद में पुलिस अपने कार्यों को सही तरह नहीं कर रही है। गत 26 मार्च को संगठन की मासिक बैठक में पदाधिकारियों से पुलिस ने अभद्रता की और कार्यालय में घुसकर धमकाया। इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। ज्ञापन में बताया है कि एक माह में उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं तो संगठन एसपी कार्यालय पर अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष एके लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज लोधी, वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव आर्येंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव राजदीप पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष विनोद साहू, मंडल उपाध्यक्ष श्यौराज सिंह लोधी, जिला महासचिव शराफत खान, जिला मंत्री जयप्रकाश लोधी, हरिशंकर लोधी चरणसिंह, मेघ सिंह, चुन्नू अंसारी, करन उपाध्याय, अर्वेश यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।