Wall Street today Nasdaq tanks 3 7 percent S P 500 sheds 3 percent Dow Jones also down amid Trump tariff थम नहीं रहा अमेरिकी मार्केट का तूफान! बड़ी गिरावट के साथ खुले US बाजार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wall Street today Nasdaq tanks 3 7 percent S P 500 sheds 3 percent Dow Jones also down amid Trump tariff

थम नहीं रहा अमेरिकी मार्केट का तूफान! बड़ी गिरावट के साथ खुले US बाजार

  • Wall Street today: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दर्जनों देशों पर भारी टैरिफ लगाने पर 90 दिनों की रोक लगाने, लेकिन चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% करने की घोषणा के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
थम नहीं रहा अमेरिकी मार्केट का तूफान! बड़ी गिरावट के साथ खुले US बाजार

Wall Street today: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दर्जनों देशों पर भारी टैरिफ लगाने पर 90 दिनों की रोक लगाने, लेकिन चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% करने की घोषणा के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई। पूर्वी समयानुसार सुबह 10:10 बजे तक, एसएंडपी 500 में 3% की गिरावट थी, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.4% की गिरावट थी, तथा नैस्डैक कंपोजिट में 3.7% की गिरावट थी। शुरुआती घण्टी पर, डॉव जोन्स औद्योगिक औसत 611.5 अंक या 1.51% गिरकर 39,996.93 पर आ गया। एसएंडपी 500 103.7 अंक या 1.90% गिरकर 5,353.15 पर आ गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 489.5 अंक या 2.86% गिरकर 16,635.454 पर आ गया।

क्या है डिटेल

राष्ट्रपति ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह दर्जनों देशों पर लगाए गए भारी शुल्कों को अस्थायी रूप से कम कर देंगे, लेकिन बीजिंग द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर 84% शुल्क लगाने के निर्णय के बाद उन्होंने चीन पर शुल्क को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया।

ये भी पढ़ें:10 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक, ₹9 का है शेयर, कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर

बुलियन

संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध के कारण गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही। हाजिर सोना 1.3% बढ़कर 3,122.02 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 1.9% बढ़कर 3,137.80 डॉलर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी 0.6% गिरकर 30.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, प्लैटिनम 0.4% गिरकर 933.55 डॉलर पर आ गया, तथा पैलेडियम 1.7% गिरकर 915.68 डॉलर पर आ गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।