Multibagger Deepak Nitrite share jumped 27000 Percent now Subsidiary to invest 3500 crore rupee 27000% उछला यह केमिकल स्टॉक, कंपनी ने किया 3500 करोड़ रुपये लगाने का ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Deepak Nitrite share jumped 27000 Percent now Subsidiary to invest 3500 crore rupee

27000% उछला यह केमिकल स्टॉक, कंपनी ने किया 3500 करोड़ रुपये लगाने का ऐलान

  • दीपक नाइट्राइट की सहायक इकाई दीपक केम टेक 3500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। फीनोल और दूसरे केमिकल्स के प्रॉडक्शन में इस्तेमाल होने वाले सॉल्वेंट्स तैयार करने के लिए कंपनी एक मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स बना रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
27000% उछला यह केमिकल स्टॉक, कंपनी ने किया 3500 करोड़ रुपये लगाने का ऐलान

स्पेशियलिटी केमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 20 साल में 27000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। अब दीपक नाइट्राइट की सहायक इकाई दीपक केम टेक 3500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बताया है कि फीनोल और दूसरे केमिकल्स के प्रॉडक्शन में इस्तेमाल होने वाले सॉल्वेंट्स तैयार करने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स बना रही है। कंपनी ने डेट और इक्विटी के मिक्स के जरिए फंड जुटाया है।

स्पेशियलिटी फ्लोरो केमिकल्स के लिए भी बनाएगी प्लांट
दीपक नाइट्राइट की सब्सिडियरी दीपक केम टेक लिमिटेड (DCTL) के बोर्ड ने करीब 220 करोड़ रुपये के खर्च से स्पेशियलिटी फ्लोरो केमिकल्स के लिए एक मल्टी-पर्पज मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की भी मंजूरी दी है। इस प्लांट से 185 KTA (किलो टन सालाना) ऐसटोन, 300 KTA फीनोल और 100 KTA आइसोप्रोपल एल्कोहल प्रोड्यूस करने का टारगेट है।

ये भी पढ़ें:इन 5 नए शेयरों पर क्वांट स्मॉलकैप फंड ने लगाया दांव, बेच डाले SBI के पूरे शेयर

27000% से ज्यादा चढ़ गए हैं दीपक नाइट्राइट के शेयर
केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयर पिछले 20 साल में 27600 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 8 अप्रैल 2005 को 6.52 रुपये पर थे। केमिकल कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को बीएसई में 1806.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 10 साल में दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 2505 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 69.40 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 285 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। हालांकि, पिछले छह महीने में दीपक नाइट्राइट के शेयर करीब 35 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 27 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने 'ड्रैगन' पर बढ़ाया टैरिफ, फिर भी तीन दिन से दौड़ रहा चीन का शेयर बाजार

बोनस शेयर भी बांट चुकी है कंपनी
दीपक नाइट्राइट अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का भी तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने जून 2014 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। दीपक नाइट्राइट का मार्केट कैप 24600 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।