New Guidelines for Smooth Operation of Government Schools in Ranchi तीन दिन विलंब से हाजिरी बनाई तो कटेगा एक सीएल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew Guidelines for Smooth Operation of Government Schools in Ranchi

तीन दिन विलंब से हाजिरी बनाई तो कटेगा एक सीएल

रांची में सरकारी स्कूलों के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा सचिव ने नई गाइडलाइन जारी की है। शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर समय से उपस्थिति दर्ज करनी होगी। 75% छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिन विलंब से हाजिरी बनाई तो कटेगा एक सीएल

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सरकारी स्कूलों के सुचारू रूप से संचालन के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है। शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में ससमय अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। लगातार तीन दिन विलंब से उपस्थिति दर्ज करने की स्थिति में एक आकस्मिक अवकाश कट जाएगा। इसके लिए शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। सभी प्रारंभिक, माध्यमिक, ‌उच्च माध्ममिक स्कूलों के साथ-साथ 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में भी यह लागू रहेगा। शिक्षा सचिव ने निर्देश दिया है कि शिक्षक विषयवार लेशन प्लान तैयार करेंगे। इसे प्रधानाध्यापक प्रतिहस्ताक्षरित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपेंगे। एकेडमिक प्लान के आधार पर पठन-पाठन होगा। छात्र-छात्राओं की 75 फीसदी उपस्थिति के लिए अभिभावकों को जागरुक करेंगे। हर महीने होने वाली पढ़ाई के आधार पर मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली से 12वीं की एसए-1 और एसए-2 का आयोजन स्कूल स्तर पर करायी जाएगी। 10वीं और 12वीं का दो बार प्री टेस्ट होगा। दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में इसका आयोजन किया जाएगा। कमजोर बच्चों के लिए रेमि़डिएल क्लास का आयोजन किया जाएगा।

खराब रिजल्ट हुआ तो प्रधानाध्यापक व विषय के शिक्षक पर कार्रवाई

विद्यार्थियों के खराब परीक्षा परिणाम की पूरी जवाबदेही स्कूल प्रदानाध्यापक व विषय के शिक्षक की होगी। 20 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं के असफल होने पर प्रधानाध्यापक व संबंधित विषय के शिक्षक पर विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति, उनकी सभी प्रकार से परीक्षाएं, रेमिडिएल क्लास व छात्रों के प्रदर्शन को गंभीरता से लेंगे और निरंतर निगरानी रखेंगे, ताकि बच्चों का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में बेहतर हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।