Congress Meeting in Ghutbahar Strengthening Local Organization and Committee Formation कांग्रेस पार्टी की बैठक में प्रखंड कमिटि गठन करने का निर्देश, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCongress Meeting in Ghutbahar Strengthening Local Organization and Committee Formation

कांग्रेस पार्टी की बैठक में प्रखंड कमिटि गठन करने का निर्देश

कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई की बैठक गुरुवार को घुटबहार पंचायत में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और प्रखंड समिति के गठन पर चर्चा की गई। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हर 40 दिन में सभी कमिटियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 24 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस पार्टी की बैठक में प्रखंड कमिटि गठन करने का निर्देश

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी जिला इकाई की बैठक गुरुवार को घुटबहार पंचायत में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने की। बैठक में मुख्य रुप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, पार्टी की जिला पर्यावेक्षक रमा खलखो उपस्थित थी। बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द प्रखंड समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड समिति में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, नौ महासचिव सहित कुल 12 पदधारियों का चयन करने का निर्देश दिया गया। समिति में एसटी एससी ओबीसी, अल्पसंख्यक, युवा महिला सभी की भागेदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई। बैठक में बताया गया कि नई प्रखंड कमिटि के प्रस्ताव को जिला कमिटि के द्वारा अनुमोदन दिया जाएगा और उसके बाद पांच मई को सभी नव चयनित पदधारियों को उनका नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुचाने के लिए पार्टी स्तर से मदद करने की भी बात कही गई। इसके अलावे अन्य कई विंदुओ पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पॉल टोपनो, मनोज जयसवाल, रावेल लकड़ा, समी आलम, सीमा सीता एक्का, आकाश सिंह, प्रदीप केसरी, रंधीर रंजन, श्यामलाल प्रसाद, नोमिता बा, शिव केसरी, अशफाक आलम, मुंस खेस आदि उपस्थित थे।

बुथ स्तर पर पार्टी को करना है मजबूत: भूषण बाड़ा

सिमडेगा विधायक सह पार्टी के जिला प्रभारी भूषण बाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है और इसी शक्ति के बल पर हमे लोगों की सेवा करनी है। विधायक ने बुथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात करते हुए कहा कि हर 40 दिन में पार्टी के सभी कमिटि के कार्यो की समीक्षा की जाएगी और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा संविधान बचाओ यात्रा का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम जिला के सभी पंचायतो में किया जाना है। बैठक को जिला पर्यावेक्षक रमा खलखो ने भी संबोधित करते हुए सभी लोगों से समन्वय बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन में हर एक कार्यकर्ता की भुमिका खास होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।