Quant Smallcap Fund added 5 new stocks in its Portfolio complete exit from SBI इन 5 नए शेयरों पर क्वांट स्मॉलकैप फंड ने लगाया दांव, बेच डाले SBI के पूरे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Quant Smallcap Fund added 5 new stocks in its Portfolio complete exit from SBI

इन 5 नए शेयरों पर क्वांट स्मॉलकैप फंड ने लगाया दांव, बेच डाले SBI के पूरे शेयर

  • क्वांट स्मॉलकैप फंड ने वेलस्पन कॉरपोरेशन, पॉली मेडिक्योर, एफकॉन्स इंफ्रा, एलिवस लाइफ साइंसेज, आनंद राठी वेल्थ, बाटा इंडिया, ईआईडी पैरी, एक्सिनॉक्स इंडिया, जुनिपर होटल्स, NCC, आरबीएल बैंक और Ventive हॉस्पिटैलिटी में हिस्सेदारी बढ़ाई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
इन 5 नए शेयरों पर क्वांट स्मॉलकैप फंड ने लगाया दांव, बेच डाले SBI के पूरे शेयर

क्वांट स्मॉलकैप फंड पूरी तरह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से बाहर हो गया है। वहीं, क्वांट स्मॉलकैप फंड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। स्मॉलकैप फंड ने मार्च में अपने पोर्टफोलियो में 5 नए स्टॉक्स जोड़े हैं। फंड ने मार्च में SBI के करीब 40.04 लाख शेयर बेचे हैं। इसके अलावा, क्वांट स्मॉलकैप फंड ने इस साल मार्च में रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब 5.66 लाख शेयर बेचे हैं। फंड के पोर्टफोलियो में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.95 करोड़ शेयर रह गए हैं। फरवरी में फंड के पोर्टफोलियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 2.01 करोड़ शेयर थे। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। क्वांट स्मॉलकैप फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड की तरफ से मैनेज किया जाने वाला सबसे बड़ा फंड है।

फंड का इन 5 नए स्टॉक्स पर दांव
फंड ने अपने पोर्टफोलियो में बंधन बैंक, कैस्ट्रॉल इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टैनली लाइफस्टाइल्स और वेलस्पन इंडिया ये पांच स्टॉक्स जोड़े हैं। क्वांट स्मॉलकैप फंड ने बंधन बैंक के 24.48 लाख शेयर, कैस्ट्रॉल इंडिया के 22.43 लाख शेयर, शिपिंग कॉरपोरेशन के 26.56 लाख शेयर, स्टैनली लाइफस्टाइल्स के 3.09 लाख शेयर और वेलस्पन इंडिया के 72.68 लाख शेयर खरीदे हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने 'ड्रैगन' पर बढ़ाया टैरिफ, फिर भी तीन दिन से दौड़ रहा चीन का शेयर बाजार

इन 12 शेयरों में फंड ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी
क्वांट स्मॉलकैप फंड ने 12 स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इन स्टॉक्स में वेलस्पन कॉरपोरेशन, पॉली मेडिक्योर, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, एलिवस लाइफ साइंसेज, आनंद राठी वेल्थ, बाटा इंडिया, ईआईडी पैरी (इंडिया), एक्सिनॉक्स इंडिया डिवेलपमेंट्स, जुनिपर होटल्स, NCC, आरबीएल बैंक और Ventive हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं। फंड ने मार्च में एनसीसी के करीब 42.63 लाख शेयर खरीदे हैं। फंड के पोर्टफोलियो में अब एनसीसी के शेयरों की संख्या बढ़कर 1.34 करोड़ पहुंच गई है, जो कि फरवरी में 92.11 लाख थी। फंड ने मार्च में अपने पोर्टफोलियो में बाटा इंडिया के करीब 2.51 लाख शेयर जोड़े हैं। इसके अलावा, पॉली मेडिक्योर के 95,263 शेयर और खरीदे हैं।

ये भी पढ़ें:59% तक चढ़ेगा अडानी समूह का यह शेयर, ₹800 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट का अनुमान

69 स्टॉक्स में फंड की हिस्सेदारी में बदलाव नहीं
69 स्टॉक्स में फंड की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह स्टॉक आधार हाउसिंग फाइनेंस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, LIC, ONGC, ओरिएंटल होटल्स, टाटा केमिकल्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज और जायडस वेलनेस हैं। मार्च में इस स्मॉलकैप फंड के पोर्टफोलियो में करीब 87 शेयर थे। वहीं, फरवरी में फंड के पोर्टफोलियो में 83 शेयर रहे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।