20 पैसे से 34 रुपये के पार पहुंचा यह पेनी स्टॉक, पांच साल में 17000% की तूफानी तेजी
- ईस्ट इंडिया ड्रम्स के शेयर पांच साल में 17000% से अधिक चढ़ गए हैं। ईस्ट इंडिया ड्रम्स के शेयर इस अवधि में 20 पैसे से बढ़कर 34 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 3093% उछले हैं।

पेनी स्टॉक ईस्ट इंडिया ड्रम्स में गजब की तेजी आई है। कंपनी के शेयर पांच साल में 17000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ईस्ट इंडिया ड्रम्स के शेयर इस अवधि में 20 पैसे से बढ़कर 34 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 12 मई 2020 को 20 पैसे पर थे। ईस्ट इंडिया ड्रम्स के शेयर 8 अप्रैल 2025 को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 34.49 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं। ईस्ट इंडिया ड्रम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3.24 रुपये है।
6 महीने में 594% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
ईस्ट इंडिया ड्रम्स (East India Drums) के शेयर पिछले छह महीने में 594 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस छोटी कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर 2024 को 4.97 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 अप्रैल 2025 को 34.49 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सात महीने में कंपनी के शेयरों में 914 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 3.40 रुपये से बढ़कर 34 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 3093 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.08 रुपये से बढ़कर 34.49 रुपये पर पहुंच गए हैं। ईस्ट इंडिया ड्रम्स का मार्केट कैप भी 50 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है।
इस साल अब तक शेयरों में 191% की तेजी
ईस्ट इंडिया ड्रम्स के शेयरों में इस साल अब तक 191 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। इस साल 6 जनवरी को कंपनी के शेयर 11.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 अप्रैल 2025 को 34.49 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले दो महीने में कंपनी के शेयरों में 80 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक महीने में ईस्ट इंडिया ड्रम्स (East India Drums) के शेयर 47 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पांच दिन में कंपनी के शेयर करीब 16 पर्सेंट चढ़ गए हैं।