Parvesh Verma orders vigilance inquiry into construction of government schools आप सरकार में कराए गए थे निर्माण, मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिए विजिलेंस जांच के आदेश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Parvesh Verma orders vigilance inquiry into construction of government schools

आप सरकार में कराए गए थे निर्माण, मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिए विजिलेंस जांच के आदेश

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को पालम में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि बारिश होने पर क्लासरूम में छत से पानी टपकता है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने इलाके में जलभराव की शिकायत की।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
आप सरकार में कराए गए थे निर्माण, मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिए विजिलेंस जांच के आदेश

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को पालम में सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि बारिश होने पर क्लासरूम में छत से पानी टपकता है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने इलाके में जलभराव की शिकायत की।

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को सरकारी स्कूलों के निर्माण की सतर्कता जांच के आदेश दिए। वर्मा पालम के निरीक्षण दौरे पर थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इलाके में जलभराव की शिकायत की और एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बारिश के दौरान क्लासरूम में छत से पानी टपकता है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।

प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से कहा, "मैंने एक स्कूल का दौरा किया। वहां के प्रिंसिपल ने मुझसे स्कूल भवन के अंदर बाढ़ जैसी स्थिति के बारे में शिकायत की। इस स्कूल के पिछली आप सरकार ने बनवाया था।" उन्होंने कहा, "मैंने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। न केवल इस स्कूल को लेकर बल्कि पिछली सरकार द्वारा बनाए गए सभी स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं।"

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि विजिलेंस जांच के तहत दिए गए टेंडर, रखरखाव का अनुबंध और उस समय किए गए कार्य के अन्य विवरणों के पहलुओं की जांच शामिल होगी।