धूमधाम से मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती
Siddhart-nagar News - भारतीय बौद्ध महासभा ने सहदेईया गांव में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में फुले, गौतम बुद्ध और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। फुले को समाज...

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय बौद्ध महासभा ने भनवापुर क्षेत्र के सहदेईया गांव में शुक्रवार रात महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा फुले, गौतम बुद्ध और बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में मिशन गायिका मालती राव ने सामाजिक जागरूकता के गीत प्रस्तुत किए। महासभा के जिलाध्यक्ष राममिलन गौतम ने बताया कि महात्मा फुले एक महान समाज सुधारक, लेखक और क्रांतिकारी विचारक थे। डॉ. जेपी बौद्ध ने बताया कि फुले ने 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की। इसका उद्देश्य जातिगत भेदभाव को समाप्त करना था। राम आशीष वरुण ने कहा कि फुले ने पुणे में कन्याओं के लिए भारत की पहली पाठशाला खोली। तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने बताया कि फुले ने अपनी पत्नी सावित्री बाई को शिक्षित कर भारत की पहली महिला शिक्षिका बनाया। कार्यक्रम संचालक जयकिशोर गौतम ने कहा कि फुले की पुस्तक गुलामगिरी और सत्यशोधक समाज ने दक्षिण और पश्चिम भारत के सामाजिक आंदोलन को नई दिशा दी। इस अवसर पर हरीराम बौद्ध, अवधेश राही, राजेश गौतम, सचिन भाष्कर, अभय आज़ाद, यशवंत यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।