hanuman jayanti procession could be taken out only for limited distance in delhi jahangirpuri दिल्ली के जहांगीरपुरी में गतिरोध के बाद शोभायात्रा को मिली अनुमति, भारी फोर्स तैनात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़hanuman jayanti procession could be taken out only for limited distance in delhi jahangirpuri

दिल्ली के जहांगीरपुरी में गतिरोध के बाद शोभायात्रा को मिली अनुमति, भारी फोर्स तैनात

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा सीमित दूरी तक ही निकल सकी। यह जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से डेढ किलोमीटर तक की दूरी तय कर के समाप्त हो गई।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के जहांगीरपुरी में गतिरोध के बाद शोभायात्रा को मिली अनुमति, भारी फोर्स तैनात

दंगा प्रभावित रहे जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर शनिवार को दो शोभायात्रा निकाली गई। हालांकि, एक शोभा यात्रा को काफी समय तक गतिरोध के बाद संशोधित मार्ग पर अनुमति मिली। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दरअसल, प्रयास बाल आश्रम से जहांगीरपुरी थाने तक करीब दो सौ मीटर की दूरी के लिए एक शोभा यात्रा को मंजूरी मिली थी।

वहीं एक अन्य संगठन ने जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से शोभा यात्रा दंगा प्रभावित इलाकों से होते हुए निकालने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली। शनिवार सुबह से दो सौ से तीन सौ की संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन के पास जमा हो गए। डीसीपी भीष्म सिंह से बातचीत के बाद डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक के लिए अनुमति मिली।

यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। करीब चार बजे यात्रा शांति पूर्वक संपन्न हुई।जहांगीरपुरी थाने के पास भी शोभायात्रा नियत समय से एक घंटे की देरी से शुरू हुई। शोभा यात्रा की वजह से जहांगीरपुरी की तरफ जाने वाले विभिन्न मार्गों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया था कि शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर दोपहर 12:00 बजे से ए-ब्लॉक से के-ब्लॉक जहांगीरपुरी तक शोभा यात्रा की अनुमति देने के आपके अनुरोध पर विचार किया गया, लेकिन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर, साथ ही इसके प्रभाव और संवेदनशीलता को देखते हुए इस मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

इस आदेश में कहा गया था कि आप मंदिर परिसर में ही उत्सव मना सकते हैं। बताया जाता है कि हनुमान जयंती के मौके पर इलाके में शोभायात्रा निकालने के लिए कई हिंदू संगठनों की घोषणाओं के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से पहले ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। एहतियात के तौर पर जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की टीमें और बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना था कि किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस बीच दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। खासतौर पर कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर, चांदनी चौक स्थित प्राचीन श्री नरसिंह हनुमान मंदिर (पत्थर वाले बाबा), यमुना बाजार में मरघट वाले मंदिर और झंडेवालान के हनुमान मंदिर में विशेष तैयारियां की गई थीं।