बेड़ो में हनुमान मंदिर का मनाया गया स्थापना दिवस
बेडो प्रखंड के बारीडीह गांव में बजरंगबली हनुमान मंदिर का 35वां वार्षिक स्थापना दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के पुजारी ने विभिन्न पूजा-अर्चनाएं करवाईं, इसके बाद भोग और प्रसाद का वितरण...

बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो प्रखंड के बारीडीह गांव स्थित बजरंगबली हनुमान मंदिर का 35वां वार्षिक स्थापना दिवस गुरुवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के पुजारी लाल बाबा ने गणेश पूजा, नवग्रह पूजा, पंचदेव पूजा, षोडशो मातृका पूजा और बजरंगबली की पूजा के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। पूजा के बाद भोग व प्रसाद वितरण किया गया। शाम को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शुक्रवार को पूजा-अर्चना और पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणी कुमार राय, मुकेश कुमार राय, प्रेम राय, सौमित्र शर्मा, रमेश प्रसाद गुप्ता, प्रकाश टाना भगत, विनोद उरांव, शिवनाथ साहू समेत दर्जनों लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।