रहस्यमय परस्थितिियों में महिला की मौत
छौड़ादानो थाना क्षेत्र के हीरामनी गांव में एक 30 वर्षीय महिला उर्मिला देवी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

छौड़ादानो,निसं। थाना क्षेत्र के हीरामनी गांव के भगड़ी टोला में बुधवार को रहस्यमय परस्थितिियों में एक तीस वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका उर्मिला देवी उमालाल सहनी की पत्नी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों व मायके वालों ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था। अचानक से मृत्यु हो गई। परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए भी तैयार नहीं थे। पुलिस के काफी मशक्कत व समझाने बुझाने के बाद परिजन व मायके वाले पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुष्टि करते थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।