Mysterious Death of 18-Year-Old in Chhiraiya Friends Abandon Body After Trip युवक के शव को एंबुलेंस से घर भेजा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMysterious Death of 18-Year-Old in Chhiraiya Friends Abandon Body After Trip

युवक के शव को एंबुलेंस से घर भेजा

चिरैया में, 18 वर्षीय दुखा मांझी का शव एंबुलेंस से घर भेजा गया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वह दोस्तों के साथ टेम्पो से बासमनपुर गया था। टेम्पो चालक गायब है और दोस्तों ने घर छोड़ दिया। परिजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
युवक के शव को एंबुलेंस से घर भेजा

चिरैया, निज संवाददाता। टेम्पो से घूमने गए दोस्तों ने एक दोस्त का शव देर रात को एंबुलेंस से उसके घर भेज दिया। जिसके कारण मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है ।घटना चिरैया थाना क्षेत्र के बुढनर मुसहर टोली की है। मृतक दुखा मांझी (18) ग्रामवासी स्व. वैशाखी मांझी का पुत्र है। मंगलवार की शाम वह अपने गांव के ही दोस्तों के साथ किशोरी मांझी के टेम्पो पर सवार होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर गांव गया था। इसके बाद करीब दो बजे रात में उसका शव एंबुलेंस से घर आ गया। घटना के बाद से टेम्पो चालक किशोरी मांझी सपरिवार गायब है। वहीं टेम्पो पर बैठ कर गए अन्य दोस्त भी घर से भागे हुए बताए जा रहे हैं। जिसके कारण घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों ने टेम्पो चालक पर हत्या कर शव को घर भेज देने का आरोप लगाया है। जबकि कुछ लोग टेम्पो पलटने से मौत होने की बातें कह रहे हैं। पुलिस सभी बन्दिुओं पर गहन जांच कर रही है। वहीं घटना में शामिल टेम्पो को भी ढूंढ रही है। टेम्पो चालक की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत का असली कारण क्या है। अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन पत्र मिलते ही एफ आई आर दर्ज कर कारवाई की जायेगी। वैसे मनोवैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।