Professor Arrested for Sexual Abuse of Students at Bagla Degree College Principal Also Detained साजिश में गिरफ्तार प्राचार्य को कोर्ट से मिली जमानत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsProfessor Arrested for Sexual Abuse of Students at Bagla Degree College Principal Also Detained

साजिश में गिरफ्तार प्राचार्य को कोर्ट से मिली जमानत

Hathras News - संशोधित- साजिश में गिरफ्तार प्राचार्य को से मिली जमानतसाजिश में गिरफ्तार प्राचार्य को से मिली जमानतसाजिश में गिरफ्तार प्राचार्य को से मिली जमानतसाजिश

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 23 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
साजिश में गिरफ्तार प्राचार्य को कोर्ट से मिली जमानत

-बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं का यौन शोषण करने वाला प्रोफेसर जेल में निरुद्ध -पीड़ित छात्रा के बयान के बाद जांच के घेरे में आए प्राचार्य को भी पुलिस ने दबोचा

-छात्रा का आरोप, शिकायत करने पर डांट फटकाकर भगा देता था कालेज प्राचार्य

हाथरस, कार्यालय संवाददाता।

छात्राओं के यौन शोषण की शिकायतों को दबाने और पीड़ित छात्राओं को धमकाकर भगाने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्राचार्य को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। इस मामले का मुख्य आरोपी प्रोफेसर जेल में निरुद्ध है।

एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा के मुताबिक, यौन शोषण के मामले में मुरसान क्षेत्र की एक पीड़ित छात्रा के पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। पीड़िता ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छौंकर के खिलाफ बयान दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य से कई बार प्रोफेसर रजनीश के कारनामों की शिकायत की। इसके बावजूद प्राचार्य ने उसे ऑफिस से डांटकर भगा दिया। धमकी दी कि उनका भविष्य खराब हो जायेगा। पीड़िता से कहा कि वह कॉलेज को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। छात्रा का कहना था कि प्राचार्य महावीर सिंह प्रो. रजनीश का पूरा सहयोग करता था और उसे बढ़ावा देता रहा। इतना ही नहीं, उसे कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर भी बना दिया।

पीड़िता के बयान के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छौंकर को मंडी समिति के पास से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने प्राचार्य को 120बी यानि साजिश का दोषी मानते हुए चालान किया, लेकिन सीजेएम कोर्ट ने प्राचार्य को धारा 166 यानि लोक सेवक के पद की अवहेलना का दोषी माना और जमानत दे दी।

इधर, छात्राओं के यौन शोषण मामले में बागला डिग्री कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश जेल में निरुद्ध है। 15 मार्च 2025 को प्रोफेसर के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज हुआ था। 19 मार्च को आरोपी प्रोफेसर को प्रयागराज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मगर पुलिस के सामने कोई भी पीड़ित छात्रा बयान देने के लिए नहीं आ रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।