Celebrating the Legacy of Babu Veer Kunwar Singh Vijayotsav Ceremony in Muzaffarpur बाबू वीर कुंवर सिंह के बलिदानों को किया गया याद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebrating the Legacy of Babu Veer Kunwar Singh Vijayotsav Ceremony in Muzaffarpur

बाबू वीर कुंवर सिंह के बलिदानों को किया गया याद

मुजफ्फरपुर में महाराणा प्रताप सेवा संस्थान द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में विजयोत्सव समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने कुंवर सिंह के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
बाबू वीर कुंवर सिंह के बलिदानों को किया गया याद

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा, शौर्य और वीरता के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में विजयोत्सव समारोह चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कहा कि वीर कुंवर सिंह के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संस्था के संरक्षक लालबाबू सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की।

संस्था के अध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के द्वारा कई दशकों से प्रत्येक वर्ष वीर कुंवर सिंह की स्मृति पर विजयोत्सव मनाया जाता है। मुख्य अतिथि उप महापौर डॉ. मोनालिसा, पूर्व विधायक केदार नाथ प्रसाद, भगवान लाल सहनी, प्रो. अनिल सिंह, ठाकुर हरि किशोर सिंह, देवीलाल, ललिता सिंह, डॉ. नवीन कुमार, मीनापुर के पूर्व मुखिया जगदीश गुप्ता, राम बाबू सिंह, रुपेश भारती, रमेश केजरीवाल सहित अन्य वक्ताओं ने कुंवर सिंह की वीरगाथा का उल्लेख करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया।

मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, मंत्री मंगल किशोर सिंह, सदस्यों में गुल्लू कुमार सिंह, प्रमोद सिंह अधिवक्ता, हरेन्द्र कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मोहन सिन्हा, शशि कुमार सिंह व रणवीर अभिमन्यु, सोहन प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन जेपी सेनानी मोहन प्रसाद सिन्हा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महामंत्री अरूणेन्द्र सिंह ने किया। अंत में लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात कुमार सिंह के निधन पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।