Heroic Sacrifice of Syed Adil Hussain Shah in Pahalgam Terror Attack आदिल की बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा : उमर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHeroic Sacrifice of Syed Adil Hussain Shah in Pahalgam Terror Attack

आदिल की बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा : उमर

-- मुख्यमंत्री ने आदिल शाह के लिए फातिहा पढ़ी पहलगाम, एजेंसी। पहलगाम में हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
आदिल की बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा : उमर

पहलगाम, एजेंसी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह को हापटनार्ड गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। उमर ने कहा ‘मैंने आज पहलगाम जाकर बहादुर आदिल शाह के लिए ‘फातिहा (दफन के बाद की प्रार्थना) पढ़ी, जो पर्यटकों को बचाने के साहसी प्रयास में मारे गए थे। मैं उनके साहस को सलाम करता हूं। उनकी असाधारण बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मैंने उनके शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।

उमर ने कहा कि पर्यटक यहां अच्छा समय बिताने आए थे और उन्हें ताबूतों में वापस भेज दिया गया। टट्टूवाला (टट्टू की सवारी चलाने वाले) सैयद आदिल हुसैन शाह जिस पर्यटक को लेकर बैसरन गए थे, उन्हें बचाने के लिए आतंकवादी से भिड़ गए और बंदूक छीनने की कोशिश की। इस दौरान आतंकियों ने उन्हें भी मार दिया।

तीन गोलियां मारी

शाह के छोटे भाई सैयद नौशाद ने कहा कि वह काम के लिए पहलगाम गए थे। वह पर्यटकों को बैसरन में टट्टू की सवारी पर ले जाते थे। मंगलवार को जब आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया, तो मेरे भाई ने उन्हें रोकने की कोशिश की। एक पर्यटक, जिसके पिता हमले में मारे गए थे, ने मुझे एसएमएचएस अस्पताल में मेरे भाई के वीरतापूर्ण कार्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा, आतंकवादियों ने शाह को तीन बार सीने में गोलियां मारी।

बहन ने जाने से रोका था

आदिल शाह की बहन अस्मा ने कहा कि मंगलवार को भाई से मैंने नहीं जाने को कहा था, लेकिन वे नहीं माने। बिलखते हुए अस्मा ने कहा कि वह साहसी व्यक्ति थे और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे। शाह के पिता सैयद हैदर शाह ने कहा कि वह अपने बेटे की हत्या से बहुत दुखी हैं। आदिल मंगलवार सुबह आठ बजे चला गया और वापस नहीं आया। इस गांव के कई लड़के काम की तलाश में पहलगाम जाते हैं, लेकिन कौन जानता था कि ऐसा होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।