पहलगाम में हुई घटना बेहद दुखद : तेजस्वी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। तेजस्वी ने केंद्र...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा न जाए। पीड़ितों को न्याय जरूर मिले। बुधवार को कोलकाता से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि इस आतंकी घटना से पूरा देश मर्माहत है। देश के सभी लोग एकजुट हैं और न्याय की गुहार सरकार से लगा रहे हैं। हमले की जांच निष्पक्षता के साथ केंद्र सरकार करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। वहीं, तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि पहलगाम से पहले 2019 में पुलवामा में जो घटना घटी थी, उस घटना की जांच केंद्र सरकार करवा रही थी, लेकिन आज तक जांच का पता नहीं चला कि आखिर उस घटना के पीछे किनका हाथ था।
तेजस्वी ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस तरह की घटना ना घटे। जो लोग भी इस तरह की घटना में शामिल होते हैं उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए। जिस तरह से घटना घटी है वह दर्दनाक है। हमलोग सोच भी नहीं सकते थे कि इस तरह की घटना घट सकती है। जिस तरह से पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला किया वह बहुत ही दुखद और निंदनीय है। इस घटना में जितने लोगों की मौत हुई है, उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।