Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsLeopard Terror Grips Betalghat Block Villages Amid Rising Sightings
एक साथ दो गुलदार दिखने से लोगों में डर का माहौल
गरमपानी के बेतालघाट ब्लॉक की आधा दर्जन ग्राम सभाओं में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। कफुल्टा और आसपास के गांवों में एक साथ दो गुलदार नजर आए हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव के लोग वन विभाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 12 April 2025 05:06 PM

गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक की आधा दर्जन ग्राम सभाओं में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। पिछले एक सप्ताह से कफुल्टा और उसके आसपास के गांव गरजोली, बारगल, जोग्याड़ी, खेती, जाख में एक साथ दो गुलदार दिखने से भय का माहौल बना है। ग्रामीण भरत रमोला ने बताया कि गांव में पिछले कुछ समय से गुलदार की धमक बढ़ी है। लोगों का अकेले घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।