छोटे बच्चे की मां हैं तो जान लें घर को साफ रखने का ये तरीका, कम समय में घर दिखेगा व्यवस्थित
How to clean home with kids: छोटे बच्चे की मां हैं और घर को व्यवस्थित करने में सारी एनर्जी खो देती हैं। तो जान लें कैसे घर को व्यवस्थित और क्लीन रखा जा सकता है। इन 6 टिप्स की मदद से घर दिखेगा साफ-सुथरा।

जिन घरों में बच्चे होते हैं, ऐसे घरों का साफ रहना लगभग नामुमकिन सा होता है। कितनी भी सफाई की जाए फ्लोर से लेकर सोफे तक सामान फैले हुए ही दिखते हैं। ऐसे में घर को कैसे क्लीन और मैनेज किया जाए। अगर आप भी छोटे बच्चे की मां हैं और घर को साफ करने में पूरी एनर्जी लगा देती हैं लेकिन फिर भी घर गंदा और फैला हुआ दिखता है। तो इन 6 बातों को जरूर मान लें।
वीकेंड पर करें सफाई
घर की डीप क्लीनिंग के लिए वीकेंड का दिन सेट करें। ऐसे में आपके बच्चे को देखने के लिए घर में एक और सदस्य मिल जाएगा और आपका काम थोड़ा आसान हो जाएगा। वरना घर साफ होने से पहले ही गंदा हो जाएगा।
कपड़ों को सेट करें
घर की सफाई करनी है तो सबसे पहले कपड़ों को समेटे। जैसे ही आप कपड़ों को समेटती हैं आपको कमरे में जगह नजर आने लगती है। क्योंकि घर में क्लटर फैले दिखने की वजह अक्सर कपड़ों का यहां-वहां फैला होना रहता है। इसलिए पहले कपड़ों को समेट कर आलमारी में सेट करें।
सफेद से होगी सफाई
बच्चे हैं तो आप सफेद रंग के कपडो़ं से लेकर फर्नीचर और वाल पेंट तक सफेद नहीं करती। लेकिन ये सफेद कलर ना केवल आपको घर की गंदगी के बारे में बता देता बल्कि सफाई के लिए मोटिवेट भी करता है।
क्लीनिंग प्रोडक्ट
घर की और सामान की सफाई के लिए क्लीनिंग प्रोडक्ट जरूर साथ रखें। बहुत सारे Diy हैक आपके टाइम को कंज्यूम ज्यादा कर सकते हैं।
कम से कम सामान रखें
घर में बच्चों के खिलौने से लेकर सामान को कम के कम रखें। जितना कम सामान होगा उतना कम गंदगी फैलेगी।
पुराने सामान हटाते रहे
बच्चों के साथ रहती है तो उनके पुराने कपड़े, जूते, खिलौने और काफी सारी चीजों को डोनेट करते रहें। एक डोनेट बॉक्स रखें और जब भी कुछ नया खरीदकर ले आएं तो पुराने सामान को फौरन बाहर कर दें। इससे गैरजरूरी सामान से घर भरा नहीं रहेगा और गंदा भी नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।