mechanic killed by knife in kota rajasthan अहिंसा चौक पर हिंसा! कोटा में मैकेनिक को दिनदहाड़े चाकू से गोद डाला, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़mechanic killed by knife in kota rajasthan

अहिंसा चौक पर हिंसा! कोटा में मैकेनिक को दिनदहाड़े चाकू से गोद डाला

  • कोटा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां कार सवार बदमाशों ने एक मकैनिक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाश फरार हो गए।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, कोटाFri, 11 April 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
अहिंसा चौक पर हिंसा! कोटा में मैकेनिक को दिनदहाड़े चाकू से गोद डाला

राजस्थान के कोटा जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के महावीर नगर थाना इलाके में अहिंसा सर्किल पर कार साइड करने के विवाद हो गया। जिसके बाद कार सवार बदमाशों ने वर्कशॉप के मेकैनिक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं बीच-बचाव करने आए वर्कशॉप के मालिक पर भी बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। घायल वर्कशॉप मालिक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है। वारदात के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाश फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर ये पूरा विवाद सामने आया है। सूचना पर महावीर नगर और आर के पुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है। जिसमें बदमाशो द्वारा हमला करने की घटना दिख रही है। फूटेज आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। मृतक सुरेन्द्र पिछले 4 सालों से वर्कशॉप पर मैकेनिक के तौर पर काम कर रहा था।

वहीं हजीरा बस्ती निवासी इश्तियाक अहमद ने बताया कि उसकी अहिंसा सर्किल पर वर्कशॉप है। वर्कशॉप के पास में ही चाय की थड़ियां है, जहां पर सुबह शाम काफी संख्या में लोग चाय पीने के लिए आते हैं। ऐसे में देर रात को वर्कशॉप को बंद करने की तैयारी हो रही थी। कार के पीछे खडे़ स्कूटर को श्रीनाथपुरम सेक्टर-सी निवासी मेकैनिक सुरेन्द्र यादव ने हटा रहा था। तभी तभी एक कार वहां आकर रूक गई, जिसमें 5 लोग बैठे हुए थे। जिसकी वजह से दूसरी कार नहीं निकल पाई। कार को आगे पीछे करने पर ये विवाद हो गया और कार सवार झगड़ा करने पर उतारू हो गए। वर्कशॉप मालिक कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाशों ने सुरेन्द्र पर चाकू से हमला कर उसको घायल कर दिया। वहीं बीच-बचाव के दौरान बदमाशों ने इश्तियाक पर भी हमला कर उसको भी घायल कर दिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉ,लेज अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान सुरेन्द्र की मौत हो गई।

वहीं घटनाक्रम के बाद मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट पर धरना दे दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी है। परिजनों के साथ धरने पर कांग्रेस के पदाधिकारी भी पहुंचे। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। परिजनों का कहना है कि शहर में आए दिन वारदाते में सामने आ रही है। पुलिस की नाक के नीचे ही अपराध हो रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।