Women Body Found In Delhi Drain Husband Caught With a help of nose pin दिल्ली में सीमेंट की बोरी में बंद नाले में पड़ा मिला था महिला का शव, एक नोज पिन से ऐसे सुलझी गुत्थी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Women Body Found In Delhi Drain Husband Caught With a help of nose pin

दिल्ली में सीमेंट की बोरी में बंद नाले में पड़ा मिला था महिला का शव, एक नोज पिन से ऐसे सुलझी गुत्थी

  • 15 मार्च को दिल्ली पुलिस को एक नाले में चादर में लिपटा हुआ और पत्थर और सीमेंट की बोरी में बंधा हुआ शव मिला था। पुलिस ने महिला की नोज पिन से उसकी पहचान की और इसी के जरिए इस मामले की गत्थी को सुलझाया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दल्लीFri, 11 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में सीमेंट की बोरी में बंद नाले में पड़ा मिला था महिला का शव, एक नोज पिन से ऐसे सुलझी गुत्थी

दिल्ली में एक महीने पहले हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस से सुलझा ली है। इसमें दिल्ली पुलिस के लिए नाक की पिन अहम साबित हुई जिससे पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंच गई। दिल्ली पुलिस को महिला का शव एक नाले से मिला था और इस मामले में पुलिस ने महिला के पति अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है जो पेशे से बिजनेमैन भी है। दरअसल 15 मार्च को दिल्ली पुलिस को एक नाले में चादर में लिपटा हुआ और पत्थर और सीमेंट की बोरी में बंधा हुआ शव मिला था। पुलिस ने महिला की नोज पिन से उसकी पहचान की और इसी के जरिए इस मामले की गत्थी को सुलझाया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस नोज पिन के जरिए पुलिस दक्षिण दिल्ली में स्थित एक ज्वेलरी स्टोर पहुंची। यहां रिकार्ड खंगालने के बाद पता चला कि अनिल कुमार नाम के शख्स ने ये नोज पिन खरीदी थी। वह एक प्रोपर्टी डीलर है और गुरुग्राम के फार्महाउस में रहता है। वहीं महिला की पहचान 47 साल की सीमा सिंह के रूप में हुई थी। रिकॉर्ड्स में अनिल कुमार का नाम सामने आने के बाज पुलिस ने उनसे मुलाकात की। तब पुलिस को पता चला कि सीमा उसकी पत्नी थी। पुलिस ने जब सीमा से बात करनी चाही तो अनिल कुमार ने कहा कि सीमा बिना फोन के वृंदावन गई हुई है। इससे पुलिस को थोड़ा शक हुआ।

इसके बाद पुलिस अनिल कुमार के द्वारका स्थित ऑफिस पहुंची जहां उन्हें डायरी में सीमा की मां का नंबर मिला। उस नंबर पर फोन किया गया तो सीमा की बहन ने बताया कि वह भी सीमा से 11 मार्च के बाद से बात नहीं कर पाए हैं और उन्हें भी काफी चिंता हो रही है। सीमा की बहन ने ये भी बताया जब उन्होंने अनिल कुमार को फोन किया तो उन्होंने बताया कि सीमा अभी जयपुर में है और बात करने के मूड में नहीं है। लेकिन जब भी वह बात करना चाहेगी , वह करवा देगा।

सीमा के परिवारवालों ने बताया कि वह पुलिस के पास जाना चाहते थे लेकिन अनिल कुमार की वजह से इंतजार करते रहे। 1 अप्रैल को परिवारवालों को महिला के शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया। इसके एक दिन बाद, सीमा सिंह के बड़े बेटे ने भी शव की पहचान अपनी मां के रूप में की।

परिवारवालों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि सीमा सिंह की गला घोंटकर हत्या की गई थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि केवल दंपति अनिल कुमार और सीमा सिंह - के पास ही उनके द्वारका स्थित घर की चाबियां थीं। पुलिस ने अनिल कुमार और उनके गार्ड शिव शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि अनिल कुमार ने ही पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया।