Annual Urs of Hazrat Panj Pirana-e-Uzzam Concludes with Prayers for Prosperity पंज पीरान का तीन दिवसीय सालाना उर्स सम्पन्न, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAnnual Urs of Hazrat Panj Pirana-e-Uzzam Concludes with Prayers for Prosperity

पंज पीरान का तीन दिवसीय सालाना उर्स सम्पन्न

Shahjahnpur News - हजरत पंज पीरान ए उज़्ज़ाम का तीन दिवसीय सालाना उर्स बृहस्पतिवार को खत्म हुआ। मोहल्ला गदियाना जलाल नगर में हाफ़िज़ सुलेमान रज़ा ने कुरआन की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत की। मौलाना यूनुस रज़ा खां ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 11 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
पंज पीरान का तीन दिवसीय सालाना उर्स सम्पन्न

हजरत पंज पीरान ए उज़्ज़ाम रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय सालाना उर्स बृहस्पतिवार को खुशहाली व तरक्की की दुआ के साथ सम्पन्न हो गया। मोहल्ला गदियाना जलाल नगर स्थित मजार पर हाजी वसीम खां की निगरानी में सुबह 10 बजे कुल शरीफ का आगाज हाफ़िज़ सुलेमान रज़ा ने तिलावत ए कुरआन से किया। हाफिज मोहम्मद जीशान रजा व हाफ़िज़ अब्दुल कय्यूम ने नात व मनकबत पेश की। मौलाना यूनुस रज़ा खां ने कहा कि अल्लाह तआला ने अपने नेक, स्वालेह और इबादत गुज़ार बंदों को विलायत के मर्तबे पर फ़ायज़ किया। अल्लाह के वलियों की बारगाह में अदब ओ एहतराम से हाजिरी देना चाहिए। हाफ़िज़ मोहम्मद अनीस ने नमाज़ की पाबंदी करने पर ज़ोर दिया। इसके बाद कुरआन की आयात पढ़कर साहिबे उर्स को ईसाले सवाब करते हुए मौलाना युनूस रज़ा खां ने कौम व मिल्लत की तरक्की की दुआ की। महफिल ए समा में कव्वाल मोहम्मद शादाब ने सूफियाना कलाम सुनाकर जायरीन को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोगों में लंगर बांटा गया। इस दौरान जायरीन ने मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की। इस मौके पर हाजी वसीम खां, जुग्गन खां, शहजाद, इम्तियाज़, नईम अहमद, शरीफ़ खां, हनीफ खां, लकी, इकबाल वारसी, सूफ़ी ज़क्कू मियां, मोहम्मद शफी, जकी, राशिद हुसैन आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।