वज्रपात से मौत पर अनुग्रह राशि तुरंत दें: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने जिलाधिकारियों से कहा कि भीषण गर्मी, लू और संभावित सुखाड़ से बचाव की तैयारी करें। उन्होंने वज्रपात और आंधी-बारिश से हुई मौतों के लिए अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान करने का...

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों से कहा है कि राज्य में भीषण गर्मी, लू और संभावित सुखाड़ से बचाव की पूर्व तैयारी कर लें। जिलाधिकारी अपने स्तर से समीक्षा कर इसका आकलन कर लें। साथ ही वज्रपात, आंधी-बारिश से मौत पर अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान कर दें। मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में गर्मी एवं लू से बचाव की समीक्षा करते हुए शुक्रवार को उन्होंने ये निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने तेज वर्षा, आंधी-तूफान एवं वज्रपात के कारण हुई मौत पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि शुक्रवार को ही अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान कर दें। बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण से संबंधित विभागों को भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही तथा संभावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी के संबंध में अवगत कराया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सभी जिलाधिकारी और एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक में जुड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।