जगदीशपुर हाजत से भागे हत्या का आरोपी सोनू गिरफ्तार
गोराडीह में जगदीशपुर हाजत से फरार हत्या आरोपी सोनू महतो उर्फ मामू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे जीरोमाइल थाना क्षेत्र से रात के समय दबोचा गया। 21 दिसंबर को योगीवर गांव के युवक आकाश कुमार का शव...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 April 2025 07:22 PM

गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर हाजत से फरार हत्या मामले का आरोपी सोनू महतो उर्फ मामू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात उसे जीरोमाइल थाना क्षेत्र से दबोचा गया। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि रात में ही वह दिल्ली से वापस लौटा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते उसे गिरफ्तार कर लिया गया । बताते चलें कि 21 दिसंबर को योगीवर गांव के युवक आकाश कुमार का शव जगदीशपुर हॉल्ट के पास रेलवे पटरी किनारे बरामद हुआ था। जिसकी हत्या का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने सोनू को आरोपी बनाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।