Grand Rath Yatra Celebrated at 17th Radha Govind Mahotsav in Ara राधा गोविन्द महोत्सव : राधाकृष्ण की निकली रथ यात्रा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsGrand Rath Yatra Celebrated at 17th Radha Govind Mahotsav in Ara

राधा गोविन्द महोत्सव : राधाकृष्ण की निकली रथ यात्रा

फोटो 1 : आरा के जीरो माइल राधा गोविन्द महोत्सव में भगवान राधाकृष्ण की रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 11 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
राधा गोविन्द महोत्सव : राधाकृष्ण की निकली रथ यात्रा

आरा, एक संवाददाता। शहर से सटे जीरो माइल स्थित श्री त्रिदंडी स्वामी राधाकृष्ण धाम में चल रहे 17वें राधा गोविंद महोत्सव में शुक्रवार को भगवान श्रीराधाकृष्ण की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ पर सवार भगवान को नगर भ्रमण कराया गया। भक्तों ने कंधे पर भगवान की पालकी को लेकर जयकारे लगाते यात्रा में शामिल हुए। राधा गोविन्द महोत्सव हर साल चैत्र मास के रामनवमी से पूर्णिमा तक आयोजित किया जाता है। द्वादशी को भगवान की सहस्त्राभिषेक होता है। अयोध्या से पधारे श्रीमद्जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी सर्वेश्वराचार्य जी महाराज की ओर से प्रवचन के माध्यम से रुक्मिणी प्रसंग का वाचन किया गया। कहा कि जो रुक्मिणी के जैसे भगवान को चाहते हैं, भगवान उसे जरूर प्राप्त होते हैं। जैसे सैकड़ों राजाओं के बीच से रुक्मिणी को भगवान ने हरण कर लिया था, उसी तरह भक्त जैसा भी हो, भगवान जरूर मिलते हैं। आयोजन को लेकर जीरो माइल के विभिन्न मोहल्लों का माहौल भक्तिमय बना है। रोज प्रवचन सुनने सैकड़ों पुरुष और महिलाएं पहुंच रही हैं। मंदिर के महंथ स्वामी ज्योति नारायणाचार्य जी मराराज ने कहा कि सात दिवसीय राधा गोविन्द महोत्सव का समापन आज शनिवार को गंगा यात्रा और भव्य भंडारे के साथ संपन्न होगा। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से छोटे बाबा, चितरंजन सिंह, विजय सिंह, विनोद सिंह, चन्द्रकांत स्वामी, ईश्वर स्वामी, यज्ञाचार्य जयप्रकाश पांडे, यादवेन्द्र स्वामी, जनार्दन स्वामी समेत कई लोग लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।