Ambedkar Jayanti Celebrations in Muzaffarpur District Officials Pay Tribute डीएम-एसएसपी ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAmbedkar Jayanti Celebrations in Muzaffarpur District Officials Pay Tribute

डीएम-एसएसपी ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर में आंबेडकर जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
डीएम-एसएसपी ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आंबेडकर जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में आंबेडकर उपवन स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ममता वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित अन्य अधिकारियों, कर्मियों एवं गणमान्य अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की ओर से समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने बाबा साहेब के आदर्शों, मूल्यों एवं विचारों को आत्मसात करने तथा प्रदेश एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक एवं महती भूमिका निभाने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।