Zomato or eternal share jump 3 percent liquidation of netherlands inactive subsidiary जोमैटो ने इस देश के कारोबार को किया बंद, खबर से रॉकेट की तरह भागा कंपनी शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato or eternal share jump 3 percent liquidation of netherlands inactive subsidiary

जोमैटो ने इस देश के कारोबार को किया बंद, खबर से रॉकेट की तरह भागा कंपनी शेयर

  • इटर्नल लिमिटेड के शेयर 211.50 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 3% उछलकर 218.20 रुपये पर पहुंच गए। जून 2024 में इस शेयर की कीमत 146.85 रुपये पर थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
जोमैटो ने इस देश के कारोबार को किया बंद, खबर से रॉकेट की तरह भागा कंपनी शेयर

Zomato share price: बाजार की जबरदस्त रिकवरी के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इटर्नल लिमिटेड (पूर्व में जोमैटो) के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। ट्रेडिंग के दौरान इटर्नल लिमिटेड के शेयर 211.50 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 3% उछलकर 218.20 रुपये पर पहुंच गए। जून 2024 में इस शेयर की कीमत 146.85 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 304.50 रुपये है। शेयर का यह भाव दिसंबर 2024 में था।

क्या कहा कंपनी ने

इटर्नल लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को अपनी निष्क्रिय स्टेप-डाउन सहायक कंपनी जोमैटो नीदरलैंड बी.वी. के लिक्विडिटेशन के बारे में सूचित किया। जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी ने 9 अप्रैल, 2025 से परिचालन बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि जोमैटो नीदरलैंड के पास कोई सक्रिय व्यावसायिक संचालन नहीं है। इसके लिक्विडिटेशन से कंपनी के कारोबार या राजस्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इटर्नल ने यह भी बताया कि जोमैटो नीदरलैंड की निष्क्रिय स्थिति का जिक्र पहले कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस और 2021 में बाद की सार्वजनिक फाइलिंग में किया गया था।

कंपनी के नाम में बदलाव

बीते मार्च महीने में जोमैटो के शेयरधारकों ने कंपनी का नाम बदलकर ‘इटर्नल’ करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कंपनी के मुताबिक खाद्य वितरण कारोबार का ब्रांड नाम और ऐप का नाम ‘जोमैटो’ ही रहेगा। इटर्नल में फिलहाल चार प्रमुख व्यवसाय - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर - शामिल होंगे।

शेयर का परफॉर्मेंस

पिछले एक साल में इटरनल के शेयरों में 10% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, YTD आधार पर शेयर में 24% की गिरावट आई है। छह महीने के परफॉर्मेंस की बात करें तो 25% की गिरावट दिखाई देती है, जबकि तीन महीने की अवधि में 14% गिरावट आई है। पिछले एक महीने में ही शेयर में 3% की गिरावट आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।