Grizzly College Extends Online B Ed Admissions for 2025-2027 Session ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नामांकन सेल की बैठक संपन्न, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsGrizzly College Extends Online B Ed Admissions for 2025-2027 Session

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नामांकन सेल की बैठक संपन्न

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नामांकन सेल की बैठक हुई, जिसमें बताया गया कि झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों में सत्र 2025-2027 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च से 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 11 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नामांकन सेल की बैठक संपन्न

कोडरमा संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवता आश्वाशन प्रकोष्ठ अंतर्गत नामांकन सेल की बैठक गुरूवार को कॉलेज की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नामांकन प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि आवेदक झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के अधिकृत वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 मार्च से 20 अप्रैल तक विस्तारित किया गया है। इसकी प्रवेश परीक्षा ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन मोड में संभावित तिथि 11 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका,पलामू,हजारीबाग जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगी। उक्त प्रवेश परीक्षा में सामान्य वर्ग न्यूनतम 55 प्रतिशत और अन्य वर्ग को 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगें। परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग को₹1000,पिछड़ा वर्ग को ₹ 750,अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति को मात्र₹ 500 रू ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना है। बैठक में सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार पासवान, दीपक कुमार पांडेय, आलम मुख्तार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।