केतार में सुविधा संपन्न बस स्टैंड का निर्माण अविलंब कराए प्रशासन
केतार में बस स्टैंड का निर्माण न होने से स्थानीय लोग, व्यवसायी और स्कूली बच्चे परेशान हैं। सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण चलना मुश्किल हो गया है। प्रशासन से बस स्टैंड और पार्किंग की मांग की जा...

केतार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर यूपी, बिहार और झारखंड की सीमा पर अवस्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चतुर्भुजी भगवती की पावन धरती केतार में बस स्टैंड का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोग, व्यवसायी, स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए टेम्पो, सवारी गाड़ी, कमांडर जीप और बाजार में खरीददारी करने वाले लोगों द्वारा खड़ी की गई बाइक से सड़क पर चलना मुश्किल होता है। सड़क पर गाड़ियों के पार्किंग में फंस कर कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। उसके बावजूद आज तक बस स्टैंड बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। प्रखंड मुख्यालय के लोगों ने प्रशासन से कई बार केतार में टेंपो सवारी गाड़ियों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाने और बस स्टैंड का निर्माण कराए जाने की मांग किया है। उसके बाद भी प्रशासन के द्वारा बस स्टैंड निर्माण के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। उससे लोगों में शासन के प्रति गहरी नाराजगी है। प्रखंड मुख्यालय में जहां हजारों लोगों का प्रति दिन आना जाना होता है वहीं मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर में दर्शन पूजन करने झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से सालों भर श्रद्धालुओं का आगमन होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यहां सुविधा संपन्न बस स्टैंड का निर्माण हो जाता तो यहां बाहर से आने वाले पर्यटकों को सहूलियत होती। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों का व्यवसाय बढ़ जाता। सड़कों पर रोज लगने वाली जाम से लोगों को निजात मिलती। प्रखंड के लोगों ने प्रशासन से अविलंब अंतरराज्यीय बस स्टैंड घोषित करते हुए प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड निर्माण कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।