पिछली होली से इस होली तक इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, 700% तक चढ़ा भाव, आपके पास भी है कोई शेयर?
- Multibagger Stock: पिछली होली से अबतक शेयर बाजार में बहुत कुछ बदल चुका है। जहां तब तेजड़ियों का बोलबाला था। तो वहीं अब घरेलू स्टॉक मार्केट में मंदड़ियों का बोलबाला है। लेकिन इस भारी गिरावट के बीच भी कुछ कंपनियों के शेयरों ने तब से अबतक निवेशकों को खूब मोटा रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: पिछली होली से अबतक शेयर बाजार में बहुत कुछ बदल चुका है। जहां तब तेजड़ियों का बोलबाला था। तो वहीं अब घरेलू स्टॉक मार्केट में मंदड़ियों का बोलबाला है। लेकिन इस भारी गिरावट के बीच भी कुछ कंपनियों के शेयरों ने तब से अबतक निवेशकों को खूब मोटा रिटर्न दिया है। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे 5 कंपनियों के शेयरों के विषय में जिन्होंने तब से अबतक 400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
1- अशिका क्रेडिट कैपटिल (Ashika Credit Capital)
गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 625.75 रुपये के लेवल पर था। बीते होली से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिल चुकी है। बता दें, पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 12 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
2- आयुष आर्ट एंड बुलियन (Aayush Art And Bullion)
इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। महज 6 महीने में इस स्टॉक का भाव 281 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 789 रुपये पर है।
3- इंडो थाई सिक्योरिटीज (Indo Thai Securities)
गुरुवार को कंपनी के शेयर 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1966.25 रुपये के लेवल पर बीएसई में बंद हुआ था। 25 मार्च से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 500 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। बता दें, 6 महीने में इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयरों का भाव 180 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
4- पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (PG Electroplast Ltd)
गुरुवार को बाजार के बंद होने के समय पर यह स्टॉक 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 835.30 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 400 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
5- Marsons
सभी 5 कंपनियों में यह स्टॉक सबसे सस्ता है। कंपनी के शेयरों में गुरुवार को अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 182.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)