Trump s tariff has no effect on this sector shares are flying IT is down ट्रंप के टैरिफ का इस सेक्टर पर नहीं असर, शेयर भर रहे उड़ान, आईटी पस्त, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trump s tariff has no effect on this sector shares are flying IT is down

ट्रंप के टैरिफ का इस सेक्टर पर नहीं असर, शेयर भर रहे उड़ान, आईटी पस्त

  • Trump tariff impact: ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय शेयर मार्केट पर उतना नहीं दिख रहा है, जितना जापान और कोरिया के बाजारों पर दिखा। ऑटो-आईटी स्टॉक्स जरूर थोड़े दबाव में हैं, लेकिन फार्मा कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ का इस सेक्टर पर नहीं असर, शेयर भर रहे उड़ान, आईटी पस्त

ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय शेयर मार्केट पर उतना नहीं दिख रहा है, जितना जापान और कोरिया के बाजारों पर दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुलने के बाद रिकवरी मोड में हैं। ऑटो-आईटी स्टॉक्स जरूर थोड़े दबाव में हैं, लेकिन फार्मा कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं।

ट्रंप द्वारा 180 से अधिक देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 ने 3.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 3.19 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.57 प्रतिशत गिरा, और कोस्डैक 0.55 प्रतिशत गिर गया।

अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद ट्रंप ने भारत पर 26% का पारस्परिक टैरिफ लगाया है, जो अमेरिकी आयातों पर भारत द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क की आधी दर है। इसका असर घरेलू शेयर मार्केट पर शुरू में तो पड़ा, लेकिन चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी रिकवरी मोड में आ गए। इस बीच फार्मा स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ से शेयर मार्केट में गिरावट, ऑटो-आईटी स्टॉक्स टूटे, फार्मा चमके
ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, किन सेक्टर्स को लगेंगे झटके

फार्मा इंडेक्स में 4.55 पर्सेंट का बंपर उछाल

सुबह पौने दस बजे के करीब निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 4.55 पर्सेंट का बंपर उछाल था। इसमें शामिल सभी 20 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। ग्लैंड में 7.72, ऑरो फार्मा में 6.89, ल्यूपिन में 6.22 प्रतिशत की उछाल थी। डॉक्टर रेड्डी 5.67 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा था तो सन फार्मा में 5.13 पर्सेंट की उछाल थी। जाइडस कैडिला में 4.79, दिविस लैब में 4.57, सिप्ला में 4.56, नैटको में 3.94, बायोकॉन में 3.64 में तेजी थी।

आईटी में सबसे अधिक 3.21 पर्सेंट का नुकसान

सुबह दस बजे के करीब निफ्टी ऑटो में 1.26 पर्सेंट की गिरावट थी। निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 3.21 पर्सेंट का नुकसान था। आईटी एंड टेलीकॉम इंडेक्स भी 3 फीसद से अधिक टूट चुका था। हेल्थ केयर में 2.27 पर्सेंट की बढ़त थी। पीएसयू बैंक हरे तो प्राइवेट बैंक लाल निशान पर था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।