डिविडेंड देने की तैयारी में कंपनी, रिकॉर्ड डेट बदलने से निवेशक दिखे नाखुश, जानें नई तारीख
- Dividend Stock: शराब बेचने वाली कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड (United Spirits Ltd) ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। कंपनी ने अब 3 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड तय कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किा था।

Dividend Stock: शराब बेचने वाली कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड (United Spirits Ltd) ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। कंपनी ने अब 3 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड तय कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 2 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किा था। हालांकि, अभी डिविडेंड का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन रिकॉर्ड डेट में बदलाव से निवेशक काफी नाखुश से दिखे हैं। मंगलवार को स्टॉक का भाव 1.83 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1366.15 रुपये के लेवल पर था।
कंपनी की बोर्ड मीटिंग में भी हुआ बदलाव है। पहले बोर्ड मीटिंग 24 मार्च को होनी थी। जोकि अब 27 मार्च को होगी। इसी मीटिंग में यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड की तरफ से डिविडेंड पर फैसला किया जाना है।
2 साल से लगातार डिविडेंड दे रही है कंपनी
इससे पहले कंपनी 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने 4 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2018 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?
इस साल यह स्टॉक 17 प्रतिशत से अधिक गिरा है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 15 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि इसके बाद भी एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1700 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1112 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 99,367 करोड़ रुपये मंगलवार को रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)