Vesuvius India will reward shareholders both ways post its Q3 results इस कंपनी को Q3 रिजल्ट में मिली शानदार ग्रोथ, अब शेयर होल्डर को प्रति शेयर इतने रुपए का डिविडेन्ड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vesuvius India will reward shareholders both ways post its Q3 results

इस कंपनी को Q3 रिजल्ट में मिली शानदार ग्रोथ, अब शेयर होल्डर को प्रति शेयर इतने रुपए का डिविडेन्ड

  • सिरेमिक कंपनी वेसुवियस इंडिया लिमिटेड (Vesuvius India Ltd) ने बुधवार, 26 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजों की घोषणा की। अपने नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन की भी घोषणा की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी को Q3 रिजल्ट में मिली शानदार ग्रोथ, अब शेयर होल्डर को प्रति शेयर इतने रुपए का डिविडेन्ड

सिरेमिक कंपनी वेसुवियस इंडिया लिमिटेड (Vesuvius India Ltd) ने बुधवार, 26 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजों की घोषणा की। अपने नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन की भी घोषणा की है। यह एक इक्विटी शेयर, जिसकी वर्तमान में फेस वैल्यू 10 रुपए है, उसे 1 रुपए फेस वैल्यू वाले दस शेयरों में विभाजित करेगी। बता दें कि वेसुवियस इंडिया लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 0.4% बढ़कर 4,049 रुपए पर बंद हुए। शेयर में 5,999 रुपए के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 33% की गिरावट आई है। इस साल भी अब तक यह शेयर 20% तक टूट चुका है।

प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया
वेसुवियस इंडिया ने अपनी टॉपलाइन में 23% की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले साल के 413.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 507.5 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी के इंटरेस्ट, टैक्स, डिप्रीशीएशन और अमॉर्टाइजेशन (EBITDA) से पहले इसकी आय में भी पिछले साल की तुलना में 5% की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, हायर इनपुट कॉस्ट ने कंपनी के EBITDA मार्जिन को लगभग 300 बेसिस पॉइंट से प्रभावित करके 15.9% कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 14.5 रुपए प्रति शेयर का लाभांश (डिविडेन्ड) घोषित किया है, जिसके लिए उसने 1 मई को रिकॉर्ड तिथि तय की है। शेयर विभाजन की रिकॉर्ड तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार इस स्कीम में दे रही 7.5% का ब्याज, ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

वेसुवियस इंडिया का कारोबार
वेसुवियस इंडिया लिमिटेड यूके स्थित सामग्री इंजीनियरिंग निर्माता वेसुवियस पीएलसी की सहायक कंपनी है। कंपनी इस्पात निर्माण, फाउंड्री और सीमेंट उत्पादन जैसी उच्च तापमान वाली औद्योगिक प्रक्रियाओं में उपयोग की जाने वाली दुर्दम्य वस्तुओं के उत्पादन और सर्विसिंग में लगी हुई है। इसके उत्पादों में कफन, स्टॉपर्स, प्रीकास्ट उत्पाद, नोजल और क्रूसिबल जैसे दुर्दम्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।