What isincome tax bill government will bring it next week finance minister announced it budget क्या है इनकम टैक्स बिल? अगले सप्ताह लेकर आएगी सरकार, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़What isincome tax bill government will bring it next week finance minister announced it budget

क्या है इनकम टैक्स बिल? अगले सप्ताह लेकर आएगी सरकार, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2025-56 के लिए संसद में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नया इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह आ रहा है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
क्या है इनकम टैक्स बिल? अगले सप्ताह लेकर आएगी सरकार, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2025-56 के लिए संसद में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नया इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह आ रहा है। इसमें नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है। हालांकि, फिलहाल उन्होंने इसके स्वरूप की चर्चा नहीं की है।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि नया आयकर बिल मौजूदा राशि का आधा होगा। शब्दों में स्पष्ट और सीधा होगा। मध्यम वर्ग के लिए आयकर सुधारों, टीडीएस युक्तिकरण और अनुपालन बोझ को कम करने की कोशिश की जाएगी।

बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए धन की देवी का आह्वान किया। इसके साथ ही आयकर में राहत मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। खासकर निम्न मध्यम वर्ग को बजट में कुछ राहत मिल सकती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए ब्याज सहायता योजना की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की। शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए ऋण गारंटी कवर बढ़ाएगी ताकि उनकी कर्ज तक पहुंच में सुधार हो सके।

इसके अलावा, सरकार सूक्ष्म उद्यमों के लिए पांच लाख रुपये की सीमा वाले ‘कस्टमाइज्ड’ क्रेडिट कार्ड पेश करेगी। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पकालिक ऋण की सुविधा प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से संचालित निर्यातोन्मुख एमएसएमई को 20 करोड़ रुपये तक का सावधि ऋण प्रदान किया जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।