Yes bank के शेयरों में 3% से अधिक की उछाल, तिमाही नतीजों से गदगद निवेशक
- बीएसई में सोमवार को यस बैंक के शेयर 18.65 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 3.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.87 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बता दें, बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 25 प्रतिशत से अधिक टूटा है।

Yes Bank Share Price: यस बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करीब तीन गुना होकर 612 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की तरफ से जारी तिमाही नतीजों का असर भी आज शेयरों में देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। बता दें, निजी क्षेत्र के इस बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 231 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई में सोमवार को यस बैंक के शेयर 18.65 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 3.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.87 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बता दें, बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 25 प्रतिशत से अधिक टूटा है।
कितनी रही आमदनी?
यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 9,341 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,179 करोड़ रुपये थी। बैंक की इंटरेस्ट इनकम दिसंबर तिमाही में बढ़कर 7,829 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,984 करोड़ रुपये थी। प्राइवेट सेक्टर के बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम दिसंबर तिमाह में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,224 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,017 करोड़ रुपये थी।
बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 2.4 प्रतिशत पर स्थिर रहा। परिचालन लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 864 करोड़ रुपये था। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में सुधरकर 1.6 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल दो प्रतिशत था।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)