RRB के बाद रेल मंत्रालय की कंपनी ने निकाली 642 पदों पर भर्ती, MTS के लिए CBT के बाद फिजिकल टेस्ट भी
- रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के बाद रेल मंत्रालय के उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने 642 पदों पर भर्ती निकाली है।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के बाद रेल मंत्रालय के उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने 642 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में मल्टी टास्किंग स्टाफ, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर जैसी वैकेंसी शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 जनवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक डीएफसीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच कर सकेंगे। डीएफसीसीआईएल से पहले रेल मंत्रालय का रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) भी असिस्टेंट लोको पायलट, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लेवल, जूनियर इंजीनियर, आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई, मिनिस्टीरियल व आइसोलेटेड, टेक्निशियन, पैरामेडिकल की भर्तियां निकाल चुका है।
इन पदों पर होगी भर्ती
जूनियर मैनेजर (फाइनेंस): 3 पद
एग्जीक्यूटिव (सिविल): 36 पद
एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल): 64 पद
एग्जीक्यूटिव (सिग्नल और टेलीकॉम): 75 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): 464 पद
योग्यता
जूनियर मैनेजर (फाइनेंस): योग्यता - सीए या सीएमए ।
एग्जीक्यूटिव (सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम): संबंधित इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
एमटीएस- 10वीं पास के साथ आईटीआई कोर्स (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त)। न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना चाहिए।
आयु सीमा
जूनियर मैनेजर - 18 से 30 वर्ष
एग्जीक्यूटिव: 18 से 30 वर्ष
एमटीएस - 18 से 33 वर्ष
(आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।)
चयन प्रक्रिया
जूनियर मैनेजर - दो चरण में सीबीटी
एग्जीक्यूटिव - दो चरण में सीबीटी
एमटीएस - दो चरण में सीबीटी और फिजिकल टेस्ट
फिजिकल टेस्ट के नियम
पुरुषों के लिए
- 2 मिनट में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर दौड़ना होगा।
- 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ लगानी होगी।
महिलाओं के लिए
- 2 मिनट में 20 किलो वजन के साथ 100 मीटर दौड़ना होगा।
- 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ लगानी होगी।
सीबीटी-1 की संभावित तिथि अप्रैल 2025 और सीबीटी-2 की अगस्त 2025 है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी- फिजिकल टेस्ट) की तिथि अक्टूबर नवंबर 2025 है।