Agniveer Vacancy 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के आवेदन अब 12 मार्च से 20 अप्रैल तक
- Indian Army Agniveer Recruitment 2025 : इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 12 मार्च से 20 अप्रैल तक चलेंगे। www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

Indian Army Agniveer Recruitment 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अब 11 मार्च की आधी रात या 12 मार्च से शुरू होगी। तकनीकी कारणों से आवेदन की तिथि को तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती में मेरठ समेत 13 जिलों के युवा आवेदन कर सकेंगे। सेना भर्ती बोर्ड मेरठ से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले भर्ती के लिए 8 मार्च से आवेदन किए जाने थे। भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया कि तकनीकी कारणों से आवेदन की तिथि को तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब 11 मार्च की रात से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इस तरह 12 मार्च से 20 अप्रैल तक आवेदन होंगे। लिखित परीक्षा अप्रैल-मई में ही होगी। भर्ती रैली नवंबर/दिसंबर में मेरठ में ही होगी।
मेरठ समेत वेस्ट यूपी के 13 जिलों (मेरठ, हापुड, गाज़ियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर) के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जिले जुड़े हैं।
इस बार एक साथ दो-दो पदों के लिए आवेदन को लेकर प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। सिपाही जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन मांगे जाने हैं। दो पदों के आवेदन के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षा देनी होगी। हालांकि शारीरिक परीक्षा यानी रैली में एक बार शामिल किया जाएगा। इससे आवेदकों को एक साथ दो मौके दिये जा रहे हैं, अगर वह किसी एक कैटेगरी की लिखित परीक्षा में असफल होता है, दूसरे में सफल होता है तो वह रैली में शामिल हो सकेगा।
ऑनलाइन आवेदन जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर किया जा सकेगा। अभ्यर्थी अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपडेट रखें और इन्हें एक्टिव भी रखें। आवेदन के लिए आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी, लेटेस्ट फोटो की सॉफ्ट कॉपी, 10वीं 12वीं व अन्य शैक्षणिक सर्टिफिकेट, मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र पहले से स्कैन करके रख लें।